धर्मशाला: प्रदेश की दो विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे सामने आए हैं. भाजपा ने दोनों में ही जीत हासिल की है. वहीं, धर्मशाला के नए विधयाक विशाल नेहरिया चुनाव जीतने के बाद भी अपने पुराने अंदाज में नजर आए. धर्मशाला के एक ढाबे पर विशाल नेहरिया ने ईटीवी भारत के साथ चाय पर चर्चा की.
बात-चीत के दौरान विशाल नेहरिया ने कहा कि विधयाक बनने की सोची तो थी लेकिन यकीन नहीं था कि इतनी जल्दी विधायक बन जाऊंगा. इसके मुकाम तक पहुंचाने के लिए धर्माशाला की जनता का धन्यवाद करता हूं. विशाल शहर में छोटू के नाम से भी जाने जाते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्ग के बीच छोटू कहलाता हूं.
वर्तमान में चुनौतियों को लेकर विशाल नेहरिया ने कहा कि मैनेजमेंट को बेहतर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और उनकी समस्याओं को समाधान मेरे लिए सर्वोपरि है.
इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री धर्मशाला आ रहे हैं यह मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला का नेतृत्व करने का मुझे मौका मिला है और मैं यहां के लोगों की बहुत सी मांगे पीएम के समक्ष उठाऊंगा.
युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराने के सवाल पर विशाल नेहरिया ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही पर्यटन नगरी धर्मशाला को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. शादी के सवाल पर विशाल ने कहा कि अभी उन्हें जनता की सेवा करना है. पहले क्षेत्र में काम करेंगे उसके बाद शादी.