धर्मशालाः स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबन्धन के लिए ग्राम स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा. जिसमें आपदा से बचाव के लिए जरूरी तैयारी व आपदाओं के दौरान जोखिम को कम करने पर जोर दिया जाएगा.
ये जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राकेश प्रजापति ने बताया कि आगामी 02 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में आपदा प्रबंधन के विषय को लेकर गंभीरता से चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए पंचायती राज संस्थाओं, समुदाय आधारित संगठनों व ग्रामीण समुदाय को प्रशिक्षित और हमेशा तैयार रहने की जरूरत है.
उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि किसी भी तरह के आपदा के समय धैर्य बनाए रखना चाहिए और समस्या से निपटने के लिए सूझबूझ से काम लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने में ग्राम स्तर की महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जड़ी-बूटियों और वन्य जीवों की तस्करी करने वालों पर कसी जाएगी नकेल, WCCB ने लिया ये फैसला