धर्मशालाः जिला कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई क्षेत्रों में अवैध खनन किया जा रहा है. चलाह में 9 जनवरी को रखी गई नीलामी रद्द की जाए और अवैध खनन की समस्या का समाधान किया जाए. बुधवार सायं 5 बजे तक समस्या का हल सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा 2 जनवरी को विभिन्न गांवों के लोग थुरल में चक्का जाम करेंगे.
ये बातें सुलह के पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने थुरल, चलाह, डगेरा, बच्छवाई के लोगों के साथ डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंपने उपरांत कही. जगजीवन पाल ने कहा कि डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंपकर न्यूगल खड्ड में अवैध खनन पर विराम लगाने की मांग की है. अवैध खनन के बावजूद चलाह में खसरा नंबर 355 की नीलामी रखी गई है.
पूर्व विधायक प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अवैध खनन रोकने की बात कही थी, लेकिन वर्तमान में इसके विपरीत हो रहा है. जगजीवन पाल ने आरोप लगाया कि क्षेत्र से संबंधित मंत्री के आशीर्वाद से अवैध खनन हो रहा है.
पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने कहा कि सुलह के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन हो रहा है. चलाह में खसरा नंबर 355 में 9 जनवरी को नीलामी रखी गई है, जबकि लोग इसका विरोध कर रहे हैं. क्षेत्र में और भी कई जगहों पर अवैध खनन हो रहा है. हमारी प्रशासन से मांग है कि कल सायं 5 बजे तक इस समस्या का समाधान किया जाए और नीलामी को रद्द किया जाना नहीं तो मदबूरन लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज: हरा सोना-खरा सोना...हिमाचली वन क्षेत्र में लगातार विस्तार, दो साल में 333.52 वर्ग KM बढ़ी हरियाली