ETV Bharat / city

नीलामी रद्द न हुई तो 2 जनवरी को चक्का जाम करेंगे ग्रामीण, DC कांगड़ा को सौंपा ज्ञापन

कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई क्षेत्रों में अवैध खनन किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने चलाह में 9 जनवरी को रखी गई नीलामी रद्द की जाए और अवैध खनन की समस्या का समाधान करने की मांग की है.

memorandum to DC Kangra against illegal mining
memorandum to DC Kangra against illegal mining
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 1:57 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई क्षेत्रों में अवैध खनन किया जा रहा है. चलाह में 9 जनवरी को रखी गई नीलामी रद्द की जाए और अवैध खनन की समस्या का समाधान किया जाए. बुधवार सायं 5 बजे तक समस्या का हल सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा 2 जनवरी को विभिन्न गांवों के लोग थुरल में चक्का जाम करेंगे.

ये बातें सुलह के पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने थुरल, चलाह, डगेरा, बच्छवाई के लोगों के साथ डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंपने उपरांत कही. जगजीवन पाल ने कहा कि डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंपकर न्यूगल खड्ड में अवैध खनन पर विराम लगाने की मांग की है. अवैध खनन के बावजूद चलाह में खसरा नंबर 355 की नीलामी रखी गई है.

वीडियो.

पूर्व विधायक प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अवैध खनन रोकने की बात कही थी, लेकिन वर्तमान में इसके विपरीत हो रहा है. जगजीवन पाल ने आरोप लगाया कि क्षेत्र से संबंधित मंत्री के आशीर्वाद से अवैध खनन हो रहा है.

पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने कहा कि सुलह के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन हो रहा है. चलाह में खसरा नंबर 355 में 9 जनवरी को नीलामी रखी गई है, जबकि लोग इसका विरोध कर रहे हैं. क्षेत्र में और भी कई जगहों पर अवैध खनन हो रहा है. हमारी प्रशासन से मांग है कि कल सायं 5 बजे तक इस समस्या का समाधान किया जाए और नीलामी को रद्द किया जाना नहीं तो मदबूरन लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज: हरा सोना-खरा सोना...हिमाचली वन क्षेत्र में लगातार विस्तार, दो साल में 333.52 वर्ग KM बढ़ी हरियाली

धर्मशालाः जिला कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई क्षेत्रों में अवैध खनन किया जा रहा है. चलाह में 9 जनवरी को रखी गई नीलामी रद्द की जाए और अवैध खनन की समस्या का समाधान किया जाए. बुधवार सायं 5 बजे तक समस्या का हल सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा 2 जनवरी को विभिन्न गांवों के लोग थुरल में चक्का जाम करेंगे.

ये बातें सुलह के पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने थुरल, चलाह, डगेरा, बच्छवाई के लोगों के साथ डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंपने उपरांत कही. जगजीवन पाल ने कहा कि डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंपकर न्यूगल खड्ड में अवैध खनन पर विराम लगाने की मांग की है. अवैध खनन के बावजूद चलाह में खसरा नंबर 355 की नीलामी रखी गई है.

वीडियो.

पूर्व विधायक प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अवैध खनन रोकने की बात कही थी, लेकिन वर्तमान में इसके विपरीत हो रहा है. जगजीवन पाल ने आरोप लगाया कि क्षेत्र से संबंधित मंत्री के आशीर्वाद से अवैध खनन हो रहा है.

पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने कहा कि सुलह के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन हो रहा है. चलाह में खसरा नंबर 355 में 9 जनवरी को नीलामी रखी गई है, जबकि लोग इसका विरोध कर रहे हैं. क्षेत्र में और भी कई जगहों पर अवैध खनन हो रहा है. हमारी प्रशासन से मांग है कि कल सायं 5 बजे तक इस समस्या का समाधान किया जाए और नीलामी को रद्द किया जाना नहीं तो मदबूरन लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज: हरा सोना-खरा सोना...हिमाचली वन क्षेत्र में लगातार विस्तार, दो साल में 333.52 वर्ग KM बढ़ी हरियाली

Intro:धर्मशाला- सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई क्षेत्रों में चोरी छिपे अवैध खनन किया जा रहा है। चलाह में 9 जनवरी को रखी गई नीलामी रद की जाए तथा अवैध खनन की समस्या का समाधान किया जाए। बुधवार सायं 5 बजे तक समस्या का हल सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा 2 जनवरी को विभिन्न गांवों के लोग थुरल में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक चक्का जाम करेंगे। यह बात सुलह के पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने थुरल, चलाह, डगेरा, बच्छवाई के लोगों  के साथ डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंपने उपरांत कही। जगजीवन पाल ने कहा कि डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंपकर न्यूगल खडड में अवैध खनन पर विराम लगाने की मांग की है। अवैध खनन के बावजूद चलाह में खसरा नंबर 355 की नीलामी रखी गई है। 







Body:मैले में भी अवैध खनन हो रहा है। प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अवैध खनन रोकने की बात कही थी, लेकिन वर्तमान में इसके विपरीत हो रहा है। जगजीवन पाल ने आरोप लगाया कि क्षेत्र से संबंधित मंत्री के आशीर्वाद से अवैध खनन हो रहा है। बुधवार तक सकारात्मक कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि लोग नहीं चाहते कि खसरा नंबर 355 की नीलामी हो, जिसकी नीलामी 9 जनवरी को रखी गई है। क्षेत्र में कई जगह पर चोरी-छिपे खनन किया जा रहा है। कुछ बाहुबली लोग क्षेत्र की खडडों में खड़ा होने की कोशिश कर रहे हैं, यदि लोग इसमें सफल रहे तो ऐसे लोग, आम जनता का जीना मुहाल कर देंगे। जगजीवन पाल ने कहा कि बुधवार सायं 5 बजे तक यह सुनिश्चित किया जाए कि उक्त क्षेत्र में खनन नहीं होगा, अन्यथा थुरल, बटाहण, भ्रांता और बच्छवाई, डगेरा, घराना की जनता थुरल में शांतिपूर्वक तरीके से 12 बजे से 1 बजे तक चक्का जाम करेगी। न्यूगल खडड में 6-7 घराट भी हैं, लेकिन अवैध खनन से खडड गहरी हो जाएगी तथा घराट बंद होने के साथ लोगों के परिवार प्रभावित होंगे।


Conclusion:वही सुलह के पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने कहा कि सुलह के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन हो रहा है। चलाह में खसरा नंबर 355 में 9 जनवरी को नीलामी रखी गई है, जबकि लोग इसका विरोध कर रहे हैं। क्षेत्र में और भी कई जगहों पर अवैध खनन हो रहा है। हमारी प्रशासन से मांग है कि कल सायं 5 बजे तक इस समस्या का समाधान किया जाए और नीलामी को रद किया जाए, अन्यथा विभिन्न गांवों की जनता 2 जनवरी को दोपहर 12 से 1 बजे तक थुरल में शांतिपूर्व चक्का जाम करेगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.