धर्मशाला: बीएसएनएल अपने नए प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 108 व 249 रुपये के आकर्षक प्लान के साथ 1 हजार 999 रुपये के बड़े प्लान को भी बेहतर रूप में बाजार में उतारा है. महाप्रबंधक दूरसंचार जिला धर्मशाला प्रदीप सिंह ने इस बात की जानकारी दी.
उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ मिलेगी तमाम सुविधाएं
महाप्रबंधक दूरसंचार जिला धर्मशाला प्रदीप सिंह ने बताया कि एक प्रमोशनल ऑफर के तहत बीएसएनएल द्वारा जारी 108 रुपये के संशोधित प्लान में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 1 जीबी प्रतिदिन डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा 45 दिन के स्थान पर अब 60 दिन तक मिलेगी. इसके अतिरिक्त नए उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल द्वारा विशेष रूप से जारी 249 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 2 जीबी प्रतिदिन का डाटा, 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी, जबकि 60 दिन की आकर्षक वैलिडिटी भी इस प्लान में शामिल होगी.
महाप्रबंधक ने दी जानकारी
बीएसएनएल के महाप्रबंधक प्रदीप सिंह ने बताया कि 1999 रुपये के संशोधित प्लान में नए उपभोक्ताओं के लिए 395 दिन (13 माह) के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 2 जीबी प्रतिदिन डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा का तोहफा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की थी, जिसे बढ़ाकर 13 माह कर दिया गया है. इस प्लान का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2021 तक सिम एक्टिवेट करवाना होगा.
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक वैलिडिटी और फेंसी व प्रीमियम मोबाइल नंबर का पिटारा भी खोल दिया है. जिसके तहत उपभोक्ता एसएमएस के माध्यम से भी पंजीकरण प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे व ई-आक्शन का विकल्प चुन कर वेबसाइट पर आकर्षक मोबाइल नंबरों को हासिल कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: हमीरपुरः सिंथेटिक ट्रैक एवं अणु स्टेडियम के शुल्क को वापस लेने की NSUI ने किया प्रदर्शन, उठाई ये मांग