ETV Bharat / city

जोनल अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करेंगा स्कूल शिक्षा बोर्ड, रक्तदान शिविर का किया आयोजन

धर्मशाला के जोनल अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करने के उद्देश्य से प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया. बोर्ड प्रशासन को स्थानीय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की सूचनाएं मिल रही थी. इसके बाद रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 4:59 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय के जोनल अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करने के उद्देश्य से हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. दरअसल बोर्ड प्रशासन को स्थानीय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की सूचनाएं मिल रही थी. इशके बाद बोर्ड ने रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया.

ये रक्त दान शिविर बोर्ड ने कर्मचारी संघ के सहयोग से लगाया था. बोर्ड प्रशासन ने शिविर में अधिक रक्तदान का टारगेट रखा था, लेकिन अस्पताल के पास 35 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है.

वीडियो

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोनल अस्पताल में खून की कमी है, अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था.

रक्तदान से नहीं आती कोई कमजोरी

लोगों की अवधारणा है कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है, लेकिन एक लोगों में मन में बैठी भ्रांति है. रक्तदान के बाद नई रक्त कणिकाएं बनती हैं. ऐसे में स्वस्थ शरीर के लिए कुछ अंतराल बाद नियमित रूप से रक्तदान आवश्यक है.

धर्मशाला: जिला मुख्यालय के जोनल अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करने के उद्देश्य से हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. दरअसल बोर्ड प्रशासन को स्थानीय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की सूचनाएं मिल रही थी. इशके बाद बोर्ड ने रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया.

ये रक्त दान शिविर बोर्ड ने कर्मचारी संघ के सहयोग से लगाया था. बोर्ड प्रशासन ने शिविर में अधिक रक्तदान का टारगेट रखा था, लेकिन अस्पताल के पास 35 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है.

वीडियो

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोनल अस्पताल में खून की कमी है, अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था.

रक्तदान से नहीं आती कोई कमजोरी

लोगों की अवधारणा है कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है, लेकिन एक लोगों में मन में बैठी भ्रांति है. रक्तदान के बाद नई रक्त कणिकाएं बनती हैं. ऐसे में स्वस्थ शरीर के लिए कुछ अंतराल बाद नियमित रूप से रक्तदान आवश्यक है.

Intro:धर्मशाला- जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित जोनल अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करने के उददेश्य से प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला के परिसर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बोर्ड प्रशासन को स्थानीय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की सूचनाएं मिली थी। जिस पर बोर्ड सचिव धर्मेश रमोत्रा ने बोर्ड कर्मचारी संघ से बातचीत करके रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया था, जिसे अमलीजामा पहनाते हुए शिविर का आयोजन किया गया। 





Body:जानकारी के अनुसार बोर्ड प्रशासन ने टारगेट तो अधिक रक्तदान का रखा था, लेकिन सूचना मिली थी कि स्वास्थ्य विभाग के पास  35 यूनिट ही रखने की क्षमता है। जिसके तहत प्रयास किया गया कि 35 यूनिट का लक्ष्य पूरा हो जाए। रक्तदान स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है, रक्तदान के बाद नई रक्त कणिकाएं बनती हैं, ऐसे में स्वस्थ शरीर के लिए कुछ अंतराल बाद नियमित रूप से रक्तदान आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने कर्मचारी संघ के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया है तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।




Conclusion:वही स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि हाल ही निर्णय लिया था कि शिक्षा बोर्ड में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। हमें सूचना मिली थी कि जोनल अस्पताल धर्मशाला में खून की कमी बनी रहती है। जिस पर निर्णय लिया कि रिवायत बनाई जाए कि कर्मचारी रक्तदाता के रूप में आगे आएं। नियमित तौर पर विभिन्न संस्थानों द्वारा रक्तदान करने से जोनल अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को दूर किया जा सके।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.