धर्मशाला: रविवार को धर्मशाला में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी महामंत्री व कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने की. भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, उपाध्यक्ष कृपाल परमार, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग विशेष रूप में उपस्थित रहे.
17 को धर्मशाला में होगी बैठक
जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने बताया कि भाजपा के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण वर्ग एवं प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आगामी 17, 18 एवं 19 फरवरी, 2021 को धर्मशाला में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में होगी.
बैठक में ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
17 फरवरी 2021 को सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदेश के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण वर्ग होगा. इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.
18 फरवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
त्रिलोक कपूर ने कहा कि 17 फरवरी को शाम 6.00 बजे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. जो कि देर रात तक चलेगी. 18 फरवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी, जो कि 19 फरवरी को दोपहर तक चलेगी.
एयरपोर्ट पर किया जाएगा जोरदार स्वागत
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 18 फरवरी को बैठक के उद्घाटन सत्र में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष के हिमाचल आगमन को लेकर बहुत जोश है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का जोरदार स्वागत धर्मशाला एयरपोर्ट पर किया जाएगा. कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, सभी मंत्रीगण, विधायकगण, सांसद, 2017 के प्रत्याशी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, जिलाध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.
आगामी रणनीति बनाई जाएगी
बैठक में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जाएगी एवं आगामी रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति के 1 हफ्ते के अंतर्गत सभी संसदीय क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा. इसके बाद प्रशिक्षण शिविर मंडल स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः- हादसों से भरा नेशनल हाइवे 5 का सफर, ब्लैक स्पॉट्स पर लगातार पलट रहे वाहन