धर्मशाला: बरसात के मौसम में जहां प्रदेश की नदी-नाले उफान पर होते हैं, वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की तादाद भी बढ़ जाती है. इस दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले लोग प्रशासनिक चेतावनी को नजर अंदाज करके नदी-नालों के पास चले जाते हैं और अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं.
इस मामले पर डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. हर छोटे-बड़े नदी-नाले के पास चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे जगहों पर लोग जाने से बचें.