धर्मशाला: एबीवीपी कांगड़ा जिला संयोजक अभिषेक कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कर सरकार पर आरोप लगाए. अभिषेक कुमार ने कहा कि सीयू भवन निर्माण को लेकर उदासीन रवैया अपनाए प्रदेश सरकार के खिलाफ अब एबीवीपी ने आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है. सीयू के रूप में प्रदेश को मिली सौगात को भाजपा व कांग्रेस ने चुनावी बेला में भुनाने के लिए रखा है, लेकिन इसके भवन निर्माण की ओर किसी भी सरकार ने कोई काम नहीं किया.
अभिषेक ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने सीयू को राजनीति का अड्डा बनाकर रख दिया है, यही वजह है कि पिछले एक दशक में इसका निर्माण नहीं हो पाया है. एबीवीपी का कहना है कि सरकार स्पष्ट करे कि सीयू भवन बनाना है या नहीं, अन्यथा एबीवीपी उग्र आंदोलन शुरू करेगी.
सीयू भवन निर्माण हेतू आंदोलनरत एबीवीपी ने रणनीति के तहत 21 अक्टूबर को सीयू के वीसी को मांग पत्र सौंपने, 22 से 28 अक्टूबर तक सोशल मीडिया पर अभियान चलाने और पर्चा बांटने सहित पंचायत प्रतिनिधियों को इस बारे जागरूक करने का निर्णय लिया है. 30 अक्टूबर को धर्मशाला में सांसद और विधायक के कार्यालय का घेराव करने, 2 नवंबर से हस्ताक्षर अभियान चलाने, 5 नवंबर को मूक प्रदर्शन और 10 नवंबर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है.
पढ़ें: औरों को नसीहत-खुद मियां फजीहत! स्वास्थ्य कर्मियों ने ही उड़ाई कोविड-19 के नियमों की धज्जियां