धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किराए में 25 फीसदी की छूट दी जा रही है. प्रदेश के साथ-साथ यह सुविधा पठानकोट और होशियारपुर जाने वाली निगम की रुटीन बसों में भी दी जा रही है.
एचआरटीसी धर्मशाला के आरएम पंकज चड्डा ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किराए में 25 फीसदी की छूट दी जा रही है. महिलाओं को यह छूट राज्य के भीतर चलने वाली बसों में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त पठानकोट और होशियारपुर में रूटीन की बसों में भी यह सुविधा दी जा रही है.
आरएम पंकज चड्डा ने कहा कि परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि महिला को टिकट दें तो उसे यह बताना भी सुनिश्चित करें कि उनका किराया 25 फीसदी कम लगा है.
ये भी पढ़ें: 'अपने मंत्रियों पर लगाम लगाएं जयराम, खुलेमंच पर न करें अधिकारियों की बेइज्जती'