चंबाः खैरी के तहत शेरपुर गांव में किराये के घर में रहने वाली युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. युवती की पहचान रजनीशा कुमारी उम्र 22 साल जिला ऊना गांव बिल्ला दा थापर, डाकघर राजपुर जसवां के रूप में हुई है. जोकि जिला के शेरपुर में ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थीं.
जानकारी के अनुसार रजनीशा शेरपुर में ही किराये के कमरे में रहती थी. डाकघर से लौटने के बाद वह अपने कमरे में चली गई थी. सुबह जब घर के लोग उठे तो उन्होंने रजनीशा को घर की दूसरी मंजिल की सीढ़ियों से फंदे पर लटका हुआ पाया.
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस थाना खैरी को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और मकान मालिक के बयान दर्ज किए. इसके बाद मामले की सूचना मृतका के परिवार वालों को दी गई. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है.
बता दें कि पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंबा एस अरुल कुमार ने कहा पुलिस ने बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
हालंकि पुलिस मामले के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं, लेकिन परिवार ने किसी पर शक नहीं दिया जिसके चलते पुलिस ने सी. आर. पीसी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर की PGI में मौत, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव