ETV Bharat / city

कूड़ा संयंत्र में कूड़ा डालने का ग्रामीणों ने किया विरोध, सरकार को दी ये चेतावनी - नगर परिषद चंबा

नगर परिषद चंबा के वाहनों द्वारा शहर के कूड़े को दोबारा कुरांह कूड़ा संयंत्र में गिराने का पांच पंचायतों के ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर कूड़ा दोबारा कूड़ा संयंत्र में फेंका गया, तो आंदोलन किया जाएगा.

garbage
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 9:21 AM IST

चंबा: भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंबा पर स्थापित कूड़ा संयंत्र में नगर परिषद के वाहनों द्वारा शहर के कूड़े को दोबारा कूड़ा संयंत्र में गिराने का पांच पंचायतों के लोगों ने कड़ा विरोध किया है.

मिली जानकारी के अनुसार गागला, मैहला, चड़ी व दाड़वी पंचायत के विरोध और मामला एनजीटी में होने के चलते पिछले कुछ सालों से नगर परिषद ने कुरांह कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराना बंद कर दिया था, लेकिन दोबारा नगर परिषद के वाहन ने कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है.

मैहला पंचायत के उपप्रधान मनोज जसरोटिया ने बताया कि 21 सितंबर से नगर परिषद ने दोबारा कूड़ा संयंत्र में कूड़ा डालना शुरू कर दिया है. नगर परिषद की गाड़ियों को कई बार कूड़ा गिराते देखा गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायतों के ग्रामीण पहले ही कुरांह कूड़ा संयंत्र में गंदगी फेंकने का विरोध कर रहे हैं. उपप्रधान मनोज जसरोटिया ने बताया कि नगर परिषद ने कूड़ा संयंत्र में अवैज्ञानिक तरीके से कूड़ा डाला तो वे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

चंबा: भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंबा पर स्थापित कूड़ा संयंत्र में नगर परिषद के वाहनों द्वारा शहर के कूड़े को दोबारा कूड़ा संयंत्र में गिराने का पांच पंचायतों के लोगों ने कड़ा विरोध किया है.

मिली जानकारी के अनुसार गागला, मैहला, चड़ी व दाड़वी पंचायत के विरोध और मामला एनजीटी में होने के चलते पिछले कुछ सालों से नगर परिषद ने कुरांह कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराना बंद कर दिया था, लेकिन दोबारा नगर परिषद के वाहन ने कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है.

मैहला पंचायत के उपप्रधान मनोज जसरोटिया ने बताया कि 21 सितंबर से नगर परिषद ने दोबारा कूड़ा संयंत्र में कूड़ा डालना शुरू कर दिया है. नगर परिषद की गाड़ियों को कई बार कूड़ा गिराते देखा गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायतों के ग्रामीण पहले ही कुरांह कूड़ा संयंत्र में गंदगी फेंकने का विरोध कर रहे हैं. उपप्रधान मनोज जसरोटिया ने बताया कि नगर परिषद ने कूड़ा संयंत्र में अवैज्ञानिक तरीके से कूड़ा डाला तो वे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

Intro:मैहला की पांच पंचायतों ने मुखर की आवाज, नगर परिषद को दी आंदोलन की धमकी, कुरांह में कूड़ा फेंकने का जमकर विरोध

भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थापित कूड़ा संयंत्र में नगर परिषद के वाहनों द्वारा शहर के कूड़े- कर्कट को दोबारा गिराने का आसपास की पांच पंचायतों के लोगों ने कड़ा विरोध किया है। पंचायत के लोगों का कहना है कि अगर विरोध के बावजूद नगर परिषद ने कूड़ा संयंत्र में अवैज्ञानिक तरीके से कूड़ा- कर्कट डाल पर्यावरण को प्रदूषित करने का सिलसिला जारी रखा तो वे सड़कों पर उतर जाएंगे। जानकारी के अनुसार गागला, मैहला, चड़ी व दाड़वी पंचायतों के विरोध और मामला एनजीटी में होने के चलते पिछले कुछ अरसे से नगर परिषद ने कुरांह कूड़ा संयंत्र में कूड़ा- कर्कट गिराना बंद कर दिया था। मगर अब दोबारा से नगर परिषद के वाहन गुपचुप यहां कूड़ा फेंकने लगे हैंBody:नगर परिषद के इस काम की भनक लगते ही ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। मैहला पंचायत के उपप्रधान मनोज जसरोटिया ने बताया कि 21 सितंबर से नगर परिषद ने दोबारा से कूड़ा सयंत्र में कूड़ा- कर्कट डालना शुरु कर दिया है। नगर परिषद की गाडि़यां दिन और रात कई बार यहां कूड़ा गिराते देखी गई हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायतों के ग्रामीण पहले ही कुरांह कूड़ा संयंत्र में गंदगी फेंकने का विरोध कर रहे हैंConclusion:मगर नगर परिषद जनभावना के विपरीत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर नगर परिषद ने कुरांह में कूड़ा- कर्कट गिराना बंद नहीं किया तो इसके खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.