चंबा: भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंबा पर स्थापित कूड़ा संयंत्र में नगर परिषद के वाहनों द्वारा शहर के कूड़े को दोबारा कूड़ा संयंत्र में गिराने का पांच पंचायतों के लोगों ने कड़ा विरोध किया है.
मिली जानकारी के अनुसार गागला, मैहला, चड़ी व दाड़वी पंचायत के विरोध और मामला एनजीटी में होने के चलते पिछले कुछ सालों से नगर परिषद ने कुरांह कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराना बंद कर दिया था, लेकिन दोबारा नगर परिषद के वाहन ने कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है.
मैहला पंचायत के उपप्रधान मनोज जसरोटिया ने बताया कि 21 सितंबर से नगर परिषद ने दोबारा कूड़ा संयंत्र में कूड़ा डालना शुरू कर दिया है. नगर परिषद की गाड़ियों को कई बार कूड़ा गिराते देखा गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायतों के ग्रामीण पहले ही कुरांह कूड़ा संयंत्र में गंदगी फेंकने का विरोध कर रहे हैं. उपप्रधान मनोज जसरोटिया ने बताया कि नगर परिषद ने कूड़ा संयंत्र में अवैज्ञानिक तरीके से कूड़ा डाला तो वे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.