चंबा: ऐतिहासिक चौगान मैदान में छात्र वर्ग की चार दिवसीय अंडर-19 जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. इस अवसर पर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रर्दशन किया. खेल के शुभारंभ के मौके पर शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर देवेंद्र पाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
मुख्यातिथि देवेंद्र पाल ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियों से जहां शारीरिक विकास होता है वहीं, प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है. मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करने के साथ छात्र खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली.
इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में चंबा जिला के 35 पाठशालाओं के 350 छात्र खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन हुए पंद्रह सौ मीटर दौड़ के मुकाबले में साहो के मोहम्मद आयूब ने पहला, हाई स्कूल प्लयूर के लाल हुसैन ने दूसरा और कीडी के भवनेश ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, ज्वेलिन थ्रो के मुकाबले में जसौरगढ़ के दलीप पहले, कीडी के नागेश दूसरे और ब्वाय स्कूल चंबा के हिमांशु तीसरे स्थान पर रहे.