ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित महिलाओं को कोविड सेंटर किया शिफ्ट, चिकित्सा अधिकारी ने बढ़ाया मनोबल - बालू कोविड सेंटर

कोरोना संक्रमित दो महिलाओं को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने दोनों कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का मौके पर पहुंच कर मनोबल बढ़ाया और कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों के अनुसार कार्य करने का आग्रह किया.

two corona positive patient shifted to covid care center in chamba
कोरोना संक्रमित को कोविड सेंटर किया शिफ्ट
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 11:05 PM IST

चंबाः जिला के पियुहरा पंचायत में कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुई उसकी मां व अन्य रिश्तेदार को सोमवार को कोविड केयर सेंटर बालू में शिफ्ट किया गया. एंबुलेंस के जरिए इन दोनों महिलाओं को कोविड केयर सेंटर पहुंचाया गया. एहतियातन एंबुलेंस को भी सेनिटाइज किया गया है.

सेनिटाइज करने के बाद महिलाओं को कोविड केयर सेंटर बालू के अंदर ले जाया गया. वहीं, सलूणी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली 2 वर्षीय नन्हीं बच्ची की मां भी कोरोना निगेटिव आई है. सोमवार को इस महिला को कोविड केयर सेंटर बालू से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से घर भेज दिया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने दोनों कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का मौके पर पहुंच कर मनोबल बढ़ाया और कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों के अनुसार कार्य करने का आग्रह किया.

दस दिनों तक इन दोनों महिलाओं को कोविड केयर सेंटर बालू में रखा जाएगा. दस दिनों के बाद दोनों महिलाओं के रिपीट सैंपल लेकर जांच को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगें, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों महिलाओं को घर भेजा जा सकता है.

वहीं, सोमवार को दो वर्षिय बच्ची की मां जिसे चिकित्सीय निगरानी में बालू रखा गया था, उसकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है. इसके चलते उसे भी सोमवार को घर भेज दिया गया है. इस महिला के अलावा तीन अन्य लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिन्हें घर भेज दिया गया है.

बता दें कि अब तक जिला भर में कुल पांच हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 32 लोगों की जांच नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 18 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. मौजूदा समय में 14 लोग कोरोना संक्रमित हैं. जिन्हें चिकित्सीय निगरानी में कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. जहां पर उनकी पूरी देखभाल की जा रही है.

जिला में 5431 लोग होम क्वारंटाइन हैं, जबकि 361 लोग संस्थागत क्वारंटाइन किए गए हैं. जिला में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 56 प्रतिशत है. जो कि जिला वासियों के लिए राहत की बात है.

चंबाः जिला के पियुहरा पंचायत में कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुई उसकी मां व अन्य रिश्तेदार को सोमवार को कोविड केयर सेंटर बालू में शिफ्ट किया गया. एंबुलेंस के जरिए इन दोनों महिलाओं को कोविड केयर सेंटर पहुंचाया गया. एहतियातन एंबुलेंस को भी सेनिटाइज किया गया है.

सेनिटाइज करने के बाद महिलाओं को कोविड केयर सेंटर बालू के अंदर ले जाया गया. वहीं, सलूणी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली 2 वर्षीय नन्हीं बच्ची की मां भी कोरोना निगेटिव आई है. सोमवार को इस महिला को कोविड केयर सेंटर बालू से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से घर भेज दिया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने दोनों कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का मौके पर पहुंच कर मनोबल बढ़ाया और कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों के अनुसार कार्य करने का आग्रह किया.

दस दिनों तक इन दोनों महिलाओं को कोविड केयर सेंटर बालू में रखा जाएगा. दस दिनों के बाद दोनों महिलाओं के रिपीट सैंपल लेकर जांच को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगें, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों महिलाओं को घर भेजा जा सकता है.

वहीं, सोमवार को दो वर्षिय बच्ची की मां जिसे चिकित्सीय निगरानी में बालू रखा गया था, उसकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है. इसके चलते उसे भी सोमवार को घर भेज दिया गया है. इस महिला के अलावा तीन अन्य लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिन्हें घर भेज दिया गया है.

बता दें कि अब तक जिला भर में कुल पांच हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 32 लोगों की जांच नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 18 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. मौजूदा समय में 14 लोग कोरोना संक्रमित हैं. जिन्हें चिकित्सीय निगरानी में कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. जहां पर उनकी पूरी देखभाल की जा रही है.

जिला में 5431 लोग होम क्वारंटाइन हैं, जबकि 361 लोग संस्थागत क्वारंटाइन किए गए हैं. जिला में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 56 प्रतिशत है. जो कि जिला वासियों के लिए राहत की बात है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.