ETV Bharat / city

गर्मी से राहत पाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे डलहौजी, पर्यटन कारोबारी खुश - tourist city dalhousie

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटन नगरी डलहौजी (Tourists reaching Dalhousie ) का रुख करने लगे हैं. ऐसे में पर्यटन नगरी डलहौजी में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. पर्यटकों के आने से लंबे समय के बाद पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदें फिर से जगने लगी हैं.

Tourists reaching Dalhousie
पर्यटक पहुंच रहे डलहौजी
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 5:00 PM IST

डलहौजी/चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी (tourist city dalhousie) अपनी खूबसूरत के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है और यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक इस खूबसूरत नगरी को निहारने के लिए आते हैं. मैदानी इलाकों में जहां एक तरफ गर्मी से बुरा हाल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पर्यटक देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटन नगरी डलहौजी (Tourists reaching Dalhousie ) का रुख करने लगे हैं. ऐसे में पर्यटन नगरी डलहौजी में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है.

बता दें कि यहां की खूबसूरत वादियां, देवदार के हरे-भरे पेड़ पर्यटकों को अपनी ओर काफी आकर्षित करते हैं. यही वजह है कि मेदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक इन दिनों डलहौजी, खजियार और अन्य पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं. खजियार मिनी स्विट्जरलैंड (Khajjiar Mini Switzerland) के नाम से भी मशहूर है.

पर्यटक पहुंच रहे डलहौजी

बता दें कि पर्यटक इन दिनों भारी संख्या में डलहौजी हिल स्टेशन पहुंचते हैं. अभी सीजन शुरू हुआ है और मैदानी इलाकों से भारी संख्या में पर्यटकों की गाड़ियां यहां पहुंच रही हैं. पर्यटकों के आने से लंबे समय के बाद पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदें फिर से जगने लगी हैं. कोरोना संकट काल में पर्यटन कारोबार ठप होने से पर्यटन कारोबारियों की आर्थिकी काफी प्रभावित हुई थी.

ये भी पढ़ें: 'तपती-जलती गर्मी' से राहत पाने के लिए शिमला पहुंचे पर्यटक, 90 फीसदी पहुंची होटल ऑक्यूपेंसी

डलहौजी/चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी (tourist city dalhousie) अपनी खूबसूरत के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है और यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक इस खूबसूरत नगरी को निहारने के लिए आते हैं. मैदानी इलाकों में जहां एक तरफ गर्मी से बुरा हाल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पर्यटक देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटन नगरी डलहौजी (Tourists reaching Dalhousie ) का रुख करने लगे हैं. ऐसे में पर्यटन नगरी डलहौजी में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है.

बता दें कि यहां की खूबसूरत वादियां, देवदार के हरे-भरे पेड़ पर्यटकों को अपनी ओर काफी आकर्षित करते हैं. यही वजह है कि मेदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक इन दिनों डलहौजी, खजियार और अन्य पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं. खजियार मिनी स्विट्जरलैंड (Khajjiar Mini Switzerland) के नाम से भी मशहूर है.

पर्यटक पहुंच रहे डलहौजी

बता दें कि पर्यटक इन दिनों भारी संख्या में डलहौजी हिल स्टेशन पहुंचते हैं. अभी सीजन शुरू हुआ है और मैदानी इलाकों से भारी संख्या में पर्यटकों की गाड़ियां यहां पहुंच रही हैं. पर्यटकों के आने से लंबे समय के बाद पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदें फिर से जगने लगी हैं. कोरोना संकट काल में पर्यटन कारोबार ठप होने से पर्यटन कारोबारियों की आर्थिकी काफी प्रभावित हुई थी.

ये भी पढ़ें: 'तपती-जलती गर्मी' से राहत पाने के लिए शिमला पहुंचे पर्यटक, 90 फीसदी पहुंची होटल ऑक्यूपेंसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.