चंबा: मुख्यमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत चंबा जिला के 10 गांव की तस्वीर बदलने जा रही है. चंबा में जिला प्रशासन की ओर से चुने हुए दस गांवों को मॉडर्न बनाया जाएगा. इस काम के लिए हर गांव में 10 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. डीसी चंबा ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक इस विषय पर बैठक भी की है.
डीसी ने इसके लिए सभी बीडीओ को चयनित गांवों की एक प्रपोजल रिपोर्ट बनाकर डीसी चंबा कार्यालय भेजने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि इसके लिए बजट का प्रावधान किए जा सके. मुख्यमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत इन गांव में बेहतर पेयजल सुविधा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन भी निरंतर कार्य कर रहा है.
जिला प्रशासन ने इन 10 गांव की दशा सुधारने के लिए एक करोड़ रूपये खर्च करने का निर्णय लिया है. इन दस गांव में सरकारी स्कूलों और अन्य संस्थानों की भी सूरत बदलेगी. वहीं, चंबा के डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि हमने जिले के 10 गांव को मुख्यमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत चुना है जिसमें हर गांव में दस लाख रूपये खर्च किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के लिए MOU निर्धारित करने के निर्देश, निवेश को जमीन पर उतारने का लक्ष्य