ETV Bharat / sports

अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से उगली आग, आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मचाया धमाल - ARJUN TENDULKAR TOOK 5 WICKETS

अर्जुन तेंदुलकर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला पांच विकेट हॉल आया. उन्होंने अकेले ही अरुणाचल के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया

Arjun Tendulkar
अर्जुन तेंदुलकर (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 13, 2024, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से आग लगा दी है. सचिन तेंदुलकर के बेट के घातक स्पैल ने गोवा को पहले दिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया है. ग्रुप मैच में अर्जुन के पांच विकेट की बदौलत गोवा ने पहली पारी में अरुणाचल को सिर्फ 84 रन पर आउट कर दिया. गोवा की जर्सी में मुंबई के खिलाड़ी का प्रदर्शन फ्रेंचाइजी को आईपीएल नीलामी से पहले सोचने पर मजबूर कर देगा.

अर्जुन ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में पांच विकेट लिए
अर्जुन ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने करियर का 17वां प्रथम श्रेणी मैच खेला. इस मैच में उन्हें पहली बार पांच विकेट का स्वाद मिला. 25 साल के अर्जुन ने 9 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी डाले तो वहीं, 2.78 की इकोनमी के साथ रन दिए. इस मैच के दूसरे ओवर में जूनियर तेंदुलकर ने अरुणाचल के ओपनर नवम हचांग को शून्य रन पर लौटा दिया. फिर एक-एक करके नीलम ओबी, जय भावसार, चिन्मय पाटिल और मोजी अर्जुन को अपना शिकार बनाया.

एक समय पर 36 रन पर पांच विकेट गंवाने वाली अरुणाचल की टीम आखिरकार अपना शतक पूरा करने से पहले ही सिमट गई. टीम की पारी 30.3 ओवर में 84 रन पर समाप्त हो गई. गोवा के लिए तेंदुलकर के पांच विकेटों के अलावा मोहित रेडकर ने तीन और कीथ पिंटो ने दो विकेट लिए. जवाब में सुयुस प्रभुदेसाई और कश्यप बाकल की बल्लेबाजी के दम पर गोवा अच्छी स्थिति में है. गोवा ने 54 ओवर में 2 विकेट पर 414 रन बनाए लिए हैं.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अर्जुन का पहला पांच विकेट सुर्खियों में सबसे ऊपर है. इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अर्जुन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 49 रन देकर चार विकेट था. आज का प्रदर्शन अर्जुन के लिए घरेलू क्रिकेट में एक ऐतिहासिक प्रदर्शन के रूप में जाना जा सकता है. इससे भी बड़ी बात यह है कि यह प्रदर्शन आईपीएल की आगामी मेगा नीलामी में सचिन तेंदलुकर के बेटे पर पैसों की बरसात कर सकता है. मुंबई इंडियंस छोड़ने के बाद अर्जुन इस महीने मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने रांची में किया मतदान, वोट डालते कैमरे में हुए कैद

नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से आग लगा दी है. सचिन तेंदुलकर के बेट के घातक स्पैल ने गोवा को पहले दिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया है. ग्रुप मैच में अर्जुन के पांच विकेट की बदौलत गोवा ने पहली पारी में अरुणाचल को सिर्फ 84 रन पर आउट कर दिया. गोवा की जर्सी में मुंबई के खिलाड़ी का प्रदर्शन फ्रेंचाइजी को आईपीएल नीलामी से पहले सोचने पर मजबूर कर देगा.

अर्जुन ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में पांच विकेट लिए
अर्जुन ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने करियर का 17वां प्रथम श्रेणी मैच खेला. इस मैच में उन्हें पहली बार पांच विकेट का स्वाद मिला. 25 साल के अर्जुन ने 9 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी डाले तो वहीं, 2.78 की इकोनमी के साथ रन दिए. इस मैच के दूसरे ओवर में जूनियर तेंदुलकर ने अरुणाचल के ओपनर नवम हचांग को शून्य रन पर लौटा दिया. फिर एक-एक करके नीलम ओबी, जय भावसार, चिन्मय पाटिल और मोजी अर्जुन को अपना शिकार बनाया.

एक समय पर 36 रन पर पांच विकेट गंवाने वाली अरुणाचल की टीम आखिरकार अपना शतक पूरा करने से पहले ही सिमट गई. टीम की पारी 30.3 ओवर में 84 रन पर समाप्त हो गई. गोवा के लिए तेंदुलकर के पांच विकेटों के अलावा मोहित रेडकर ने तीन और कीथ पिंटो ने दो विकेट लिए. जवाब में सुयुस प्रभुदेसाई और कश्यप बाकल की बल्लेबाजी के दम पर गोवा अच्छी स्थिति में है. गोवा ने 54 ओवर में 2 विकेट पर 414 रन बनाए लिए हैं.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अर्जुन का पहला पांच विकेट सुर्खियों में सबसे ऊपर है. इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अर्जुन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 49 रन देकर चार विकेट था. आज का प्रदर्शन अर्जुन के लिए घरेलू क्रिकेट में एक ऐतिहासिक प्रदर्शन के रूप में जाना जा सकता है. इससे भी बड़ी बात यह है कि यह प्रदर्शन आईपीएल की आगामी मेगा नीलामी में सचिन तेंदलुकर के बेटे पर पैसों की बरसात कर सकता है. मुंबई इंडियंस छोड़ने के बाद अर्जुन इस महीने मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने रांची में किया मतदान, वोट डालते कैमरे में हुए कैद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.