चंबाः हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग के अलर्ट के बाद चंबा जिला में लगातार 18 घंटे बारिश और बर्फबारी क्रम जारी रहा. पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट देखी गई. इसके चलते पहाड़ी इलाकों में जमकर हिमपात हुआ करीब 1 फीट से अधिक हिमपात सांच पास और अन्य दर्रा पर देखने को मिला.
इसके अलावा बर्फीली हवाओं ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. मंगलवार को चंबा में मौसम फिर सुहावना हुआ है और आज पूरा दिन धूप खिली रही. धूप खिलने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है. दो दिनों से बारिश और बर्फबारी से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर थे.
स्थानीय निवासी ने बताया कि ठंड बढ़ने से कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने बताया कि बारिश और बर्फबारी से ठंड की दस्तक हो चुकी है. आज धूप खिलने से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि दो दिन से हुई सर्द हवाएं चलने से वे घर पर ही रहने को मजबूर थे.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सर्दी ने दस्तक दे दी है और यह सर्दी हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में 3 से 4 महीने चलने वाली है जिसके चलते लोगों को सर्दियों के मौसम में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ता है. अब लोगों ने गर्म कपड़ों की शुरुआत कर दी है और सुबह शाम लोग गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं- 23 नवंबर को होगी जयराम कैबिनट की बैठक, शिक्षण संस्थान खोलने पर हो सकता है फैसला
ये भी पढे़ं- विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी, कर्मचारियों का होगा रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट