चंबा: पंचायती राज विभाग में सेवाएं देने वाले पंचायत सेक्रेट्री और सहायक सचिव चौकीदार सहित ग्राम सेवक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को प्रदेश के पशुपालन एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मुलाकात की. इस दौरान में प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगे मंत्री के सामने रखी.
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पिछले काफी समय से वे सेवाएं दें रहे हैं लेकिन अभी तक पंचायती राज विभाग का कर्मचारी घोषित नहीं हो सके हैं. अभी भी हमें जिला परिषद के तहत कर्मचारी माना जाता हैं. वे चाहते हैं की उन्हें पंचायती राज विभाग का कर्मचारी घोषित किया जाए और उनके आरएंडपी रुल लागू हो ताकि उन्हें सरकारी सुविधाओं को पूरा लाभ मिल सके. इसके अलावा चौकीदार और ग्राम सेवक को भी इसी तरह की सुविधाएं मिले.
वहीं, दूसरी ओर प्रतिनिधि मंडल की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए पशुपालन एव पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि उन्हें रेगुलर कर दिया गया है और उनकी अन्य मागों को जल्द पूरा किया जाएगा.