ETV Bharat / city

साच-पास मार्ग को बहाल करने में जुटा लोकनिर्माण विभाग,  एक सप्ताह से था बंद - साच-पास मार्ग बंद चंबा

भारी बर्फबारी से जिला के पांगी घाटी को जोड़ने वाला मार्ग साच-पास एक सप्ताह से बंद होने के चलते घाटी के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

साच-पास मार्ग
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:26 PM IST

चंबा: भारी बर्फबारी से जिला के पांगी घाटी को जोड़ने वाला मार्ग साच-पास एक सप्ताह से बंद होने के चलते घाटी के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हांलाकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा मार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि साच-पास मार्ग पर दो फिट से अधिक हिमपात हुआ था, जिससे 25 किलोंमीटर का क्षेत्र बंद हो गया था और घाटी की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी. ऐसे में लोक निर्माण विभाग द्वारा माइनस शून्य से नीचे चल रहे तापमान में मार्ग को बहाल किया जा रहा है.

वीडियो

चुराह मंडल की तर्फ से बैरागढ़ के आगे कार्य शुरू किया गया है, जो सतरूण्डी से होते हुए बगोटु तक जाएगा. दूसरी तरफ पांगी घाटी से भूत ग्राउंड से टॉप की और पांगी लोक निर्माण विभाग मार्ग के खोलने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है, ताकि घाटी की आवाजाही जिला मुख्यालय से शुरू हो जाए.

चंबा: भारी बर्फबारी से जिला के पांगी घाटी को जोड़ने वाला मार्ग साच-पास एक सप्ताह से बंद होने के चलते घाटी के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हांलाकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा मार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि साच-पास मार्ग पर दो फिट से अधिक हिमपात हुआ था, जिससे 25 किलोंमीटर का क्षेत्र बंद हो गया था और घाटी की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी. ऐसे में लोक निर्माण विभाग द्वारा माइनस शून्य से नीचे चल रहे तापमान में मार्ग को बहाल किया जा रहा है.

वीडियो

चुराह मंडल की तर्फ से बैरागढ़ के आगे कार्य शुरू किया गया है, जो सतरूण्डी से होते हुए बगोटु तक जाएगा. दूसरी तरफ पांगी घाटी से भूत ग्राउंड से टॉप की और पांगी लोक निर्माण विभाग मार्ग के खोलने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है, ताकि घाटी की आवाजाही जिला मुख्यालय से शुरू हो जाए.

Intro:हजारों की आबादी को जोड़ने वाला मार्ग साच पास एक सप्ताह से बंद होने के चलते विभाग ने शुरू किया मार्ग को खोलने का प्रयास ,जिला मुख्यलाय से कट है घाटी का सम्पर्क

भारी बर्फबारी से चम्बा ज़िला के पांगी घाटी को जोड़ने वाला मार्ग साच पास एक सप्ताह से बंद होने के चलते घाटी के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ,हालांकि साचपास पे दो फिट से अधिक हिम्पात होने से 25 किलोंमीटर का क्षेत्र बंद होने से घाटी की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहनों की अवाझी तःप्प हो गई थी लेकिन अब लोक निर्माण विभाग के प्रयासों से माइनस शुन्य से नीचे चल रहे तापमान में इस मार्ग को साच पास की तरफ खोलने का प्रयास किया जा रहा हैBody:जिसको लेकर घाटी के दोनों तरफ से लोक निर्माण की टीमें काम कर रही है ,चुराह मंडल की तर्र्फ से बैरागढ़ के आगे कार्य शुरू किया गया जो  सतरूण्डी से होते हुए बगोटु तक जाएगाConclusion:वही दूसरी तरफ पांगी घाटी से भूत ग्राउंड से टॉप की और पांगी लोक निर्माण विभाग मार्ग के खोलने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है । ताकि घाटी की अबाजाहि ज़िला मुख्यलय से शुरू हो सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.