चंबा: जिले के भरमौर उपमंडल में न्याग्रां रूट पर एचआरटीसी बस न चलने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ और सड़क पर ही निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और यात्रियों को शांत कराया.
मिली जानकारी के अनुसार चंबा से न्याग्रां के लिए निकली बस होली में ही रूक गई और यात्रियों को चालक-परिचालक ने सड़क खराब बताते हुए बस को आगे न ले जाने की बात कही. ऐसे में यात्रियों की चालक-परिचालक के साथ भी खूब बहसबाजी हुई, लेकिन चालक-परिचालक ने आरएम के आदेश होने का हवाला देते हुए बस को होली से आगे ले जाने से इंकार कर दिया.
यात्रियों ने आरोप लगाया कि सुबह के समय निगम की बस रूट पर गई थी, लेकिन दोपहर में इस तरफ जाने वाली बस को चालक ने खराब सड़क का हवाला देते हुए न्याग्रां के लिए बस ले जाने से इंकार कर दिया.
उपप्रधान अशोक ठाकुर और पूर्व प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि निगम की बस सेवा का नियमित रूप से बारह बंशौह के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि चालक अपनी मर्जी से ही उक्त रूट तक बस को ले जाते है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में न्याग्रां तक बस नहीं जाती है, तो वो आंदोलन करेंगे.