चंबा: प्रदेश में नशे के काले कारोबार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की है. भटियात उपमंडल के लाहडू में 1 किलो 312 ग्राम सहित एक व्यक्ति को दबोचा है. आरोपी भटियात के कुलदीप रायपुर क्षेत्र से संबंध रखता है. आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी के पास से चरस बरामद
जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो टीम के एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में टीम लाहडू चौक इलाके में गश्त पर थी. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुलदीप सिंह पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. इस पर पुलिस ने कुलदीप सिंह को पूछताछ के लिए रोका. शक के आधार पर टीम ने जब उसकी तलाशी ली, तो इस दौरान दौरान 1 किलो 314 ग्राम चरस बरामद की गई.
डीएसपी डलहौजी ने की पुष्टि
उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने खबर की पुष्टि की है. बता दें कि पुलिस ने चरस माफिया के खिलाफ चंबा में अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत काफी हद तक इस कारोबार में संलिप्त लोगों को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में एक घर से 57 ग्राम चिट्टा और 37 किलो अफीम बरामद, युवक गिरफ्तार