चंबा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और छे बार की विधायिका आशा कुमारी ने जयराम सरकार पर मंहगाई को लेकर जुबानी हमला (Asha Kumari targets jairam government) बोला है. आशा कुमारी ने अपने निवास स्थान जन्द्रीघाट में पत्रकार वार्ता (Asha Kumari conference in Dalhousie) के दौरान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सीमेंट बनाया जाता है उसके बाबजूद पंजाब और अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश की जनता को महंगा सीमेंट दिया जा रहा है.
आशा कुमारी ने कहा की हाल ही में सरकार ने सीमेंट के दाम बढ़ा दिए है जिसका बोझ प्रदेश की जनता पर पड़ने वाला है. लोगों को कंस्ट्रकशन के लिए सीमेंट चाहिए होता है लेकिन हिमाचल में बनने के बाबजूद प्रदेश के लोगों को पंजाब और अन्य प्रदेशों की तुलना में महंगा दिया जा (Cement price hike in Himachal) रहा है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गेस सहित कई तरह के पदार्थ पर महंगाई लगातार बधाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब प्रदेश की जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में देगी.
आशा कुमारी ने कहा की जयराम सरकार का मिशन रिपीट का सपना टूटने वाला है. आज प्रदेश को लोग भाजपा से परेशान है. उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहा की लोग खुदगर्ज हो गए है. हमने रोहतांग टनल की सौगात दी थी उसके बाद भी लोगों ने वोट नहीं (Asha Kumari on Cement price) दिया, इसपर आशा कुमारी ने कहा कि ये रोहतांग टनल केंद्र की यूपीए सरकार और उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देन है. इसमें भाजपा कैसे लोगों को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है.
वहीं, दूसरी और डलहौजी से कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री विधायक आशा कुमारी ने पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा की प्रदेश में सीमेंट के कारखाने होने के बावजूद लगातार सीमेंट के दाम सरकार बढ़ा रही है और अन्य प्रदेशों की तुलना में सीमेंट यहां महंगा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल कांग्रेस सरकार की देन है और उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन विभाग, कड़ी सुरक्षा के बीच बेंगलुरु से सिरमौर पहुंची 1630 ईवीएम