ETV Bharat / city

राजपूत कल्याण सभा चंबा की हुई बैठक, महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना पर बोला हमला - चंबा न्यूज

राजपूत कल्याण सभा चंबा की मासिक बैठक शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान भूपिंद्र जसरोटिया ने की. महासचिव जसवंत ठाकुर ने महाराष्ट्र में कंगना रानौत के कार्यालय को तोड़ने की कार्रवाई को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सभा कंगना पर अभद्र टिप्पणियों के लिए संजय राउत की कड़ी निंदा करती है.

rajput kalyan sabha held a meeting in chamba
राजपूत कल्याण सभा चंबा
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 12:43 PM IST

चंबाः राजपूत कल्याण सभा चंबा की मासिक बैठक शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान भूपिंद्र जसरोटिया ने की. बैठक में टीवी वार्ड से रानी सुनयना के समाधि स्थल तक सड़क का निर्माण काम शुरु करवाने के लिए सदर विधायक पवन नैयर और लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर का विशेष तौर से आभार प्रकट किया गया.

भूपिंद्र जसरोटिया ने बताया कि रानी सुनयना के समाधि स्थल के लिए राजपूत सभा की लंबे अरसे से मांग थी. इस मांग के पूरा होने से अब लोगों में खुशी की लहर है. महासचिव जसवंत ठाकुर ने महाराष्ट्र में कंगना रानौत के कार्यालय को तोड़ने की कार्रवाई को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सभा कंगना पर अभद्र टिप्पणियों के लिए संजय राउत की कड़ी निंदा करती है.

जसवंत ठाकुर ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी है और पूरा हिमाचल कंगना के साथ खड़ा है. उन्होंने कंगना की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. वहीं, प्रवक्ता मंजीत जसरोटिया ने बताया कि जल्द ही सभा अपनी युवा कार्यकारिणी का गठन करेगी. समुदाय के लोगों से महाराणा प्रताप भवन निर्माण के लिए योगदान देने को भी कहा, जिससे जल्द इसका काम शुरु हो सके.

बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान सतेंद्र जंदरोटिया, वरिष्ठ उपप्रधान शक्ति सिंह मोतलियाल, उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश नर्याल, प्रेस सचिव हरीश ठाकुर, संगठन सचिव रविन्द्र चाढ़क के अलावा सदस्य चंद्रमोहन राणा व अरविंद्र नरियाल आदि मौजूद रहे.

चंबाः राजपूत कल्याण सभा चंबा की मासिक बैठक शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान भूपिंद्र जसरोटिया ने की. बैठक में टीवी वार्ड से रानी सुनयना के समाधि स्थल तक सड़क का निर्माण काम शुरु करवाने के लिए सदर विधायक पवन नैयर और लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर का विशेष तौर से आभार प्रकट किया गया.

भूपिंद्र जसरोटिया ने बताया कि रानी सुनयना के समाधि स्थल के लिए राजपूत सभा की लंबे अरसे से मांग थी. इस मांग के पूरा होने से अब लोगों में खुशी की लहर है. महासचिव जसवंत ठाकुर ने महाराष्ट्र में कंगना रानौत के कार्यालय को तोड़ने की कार्रवाई को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सभा कंगना पर अभद्र टिप्पणियों के लिए संजय राउत की कड़ी निंदा करती है.

जसवंत ठाकुर ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी है और पूरा हिमाचल कंगना के साथ खड़ा है. उन्होंने कंगना की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. वहीं, प्रवक्ता मंजीत जसरोटिया ने बताया कि जल्द ही सभा अपनी युवा कार्यकारिणी का गठन करेगी. समुदाय के लोगों से महाराणा प्रताप भवन निर्माण के लिए योगदान देने को भी कहा, जिससे जल्द इसका काम शुरु हो सके.

बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान सतेंद्र जंदरोटिया, वरिष्ठ उपप्रधान शक्ति सिंह मोतलियाल, उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश नर्याल, प्रेस सचिव हरीश ठाकुर, संगठन सचिव रविन्द्र चाढ़क के अलावा सदस्य चंद्रमोहन राणा व अरविंद्र नरियाल आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.