चंबा: कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने लोकसभा चुनाव में 4,77,623 वोट से जीत हासिल की है, जिसमें उनको 28, 000 मतों की लीड चंबा सदर विधान सभा क्षेत्र से मिली है.
बता दें कि कभी कांग्रेस का गढ़ कहें जाने वाले चंबा के सदर विधान सभा में भाजपा को जीत हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सेंध मारी कर 30 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 30 साल पहले भाजपा को चंबा सदर से इतनी भारी लीड मिली थी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर सीट से अनुराग लगभग 4 लाख वोटों से जीते, टूटे पुराने सभी रिकॉर्ड
चंबा सदर से भाजपा विधायक पवन नैय्यर ने बताया कि किशन कपूर की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मोदी जी को जाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चंबा सदर क्षेत्र से 28, 000 की लीड अपने आप में बताती है कि यहां कितना विकास हुआ हैं.