चंबाः जिला के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तीसा ने वीरवार को स्थानीय आटा मिल और सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के गोदामों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग ने स्थानीय आटा मिल और सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के गोदाम से तीन सैंपल लिए.
इन सैंपलों को जिला मुख्यालय स्थित विभागीय कार्यालय को भेजा जाएगा. यहां से सैंपल जांच के लिए शिमला की विभागीय प्रयोगशाला भेजे जाएंगे जहां इन सैंपलों को जांचा जाएगा. जिसकी रिपोर्ट आने में करीब तीन सप्ताह का समय लग जाएगा . विभाग की ओर से इन सैंपलों को लेने का मकसद लोगों तक गुणवत्ता युक्त राशन पहुंचाना है.
जानकारी के अनुसार खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अधिकारी भूपिंद्र ने एक आटे का सैंपल गुवाड़ी स्थित स्थानीय आटा मिल से लिया है और सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के गोदाम से निशुल्क चावल, काला चना और नमक का सैंपल एकत्रित किया.
गौरतलब है कि विभाग द्वारा हर महीने सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं. ताकि राशन की गुणवत्ता का पता चल सके. खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक अधिकारी भूपिंद्र ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वीरवार को चार सैंपल लिए गए हैं, इन सैंपलों को जिला मुख्यालय जांच के लिए भेजा जाएगा.
बता दे कि लॉकडाउन के इस दौर में कुछ दुकानदार लोगों से मनमाने तरीके से दाम वसूल रहे थे. इसी को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा हैं, जो लॉकडाउन का लाभ उठाकर घटिया क्वालिटी का समान ग्राहकों को बेच रहे हैं, ऐसे में विभाग द्वारा सैंपल भरे गए है, जिससे की आटे की गुणवता का पता चले और लोगों तक गुणवता युक्त राशन पहुंचाया जा सके. जिसकी रिपोर्ट करीब तीन सप्ताह तक आ जाएगी.