चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित तुलसी राम शर्मा का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. कांगड़ा जिला के एक निजी अस्पताल में सोमवार रात उन्होंने आखिरी सांस ली.
पंडित तुलसी राम शर्मा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लिहाजा उनके निधन का समाचार मिलते ही समूचा भरमौर विधानसभा क्षेत्र शोक में डूब गया है. वहीं, हिमाचल बीजेपी में भी शोक की लहर है. बता दें कि हिमाचल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष तुलसी राम को भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की रीढ़ माना जाता था. उन्होंने क्षेत्र में संगठन को खड़ा करने के लिए अपना अहम योगदान दिया और उनकी बदौलत ही भरमौर क्षेत्र में बीजेपी एक मजबूत पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आई.
जानकारी के अनुसार पंडित तुलसी राम शर्मा कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और वह लंबे समय तक शिमला स्थित आईजीएमसी में भी उपचाराधीन रहे. उन्हें मल्टीऑर्गन डिसआर्डर था. लिहाजा वह कांगड़ा के बिंद्रावन स्थित अपने आवास पर इन दिनों रह रहे थे.
बता दें कि पंडित तुलसी राम शर्मा भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक चुने गए और इस दौरान 11 जनवरी 2008 को उन्हें सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था.
पूर्व विस अध्यक्ष कांगड़ा स्थित अपने आवास पर थे और सोमवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें कांगड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वहां उनका निधन हो गया. जानकारी के अनुसार कि पूर्व विस अध्यक्ष की पार्थिव देह को भरमौर लाया जा रहा है और भरमौर स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित तुलसी राम का निधन, CM जयराम ठाकुर ने जताया दुख