डलहौजी: प्रदेश में अनलॉक-5 शुरू होने के साथ ही पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ ली है. प्रदेश में लगातार पर्यटकों की आवाजाही जारी है. एक तरफ जहां पर्यटन का कारोबार लॉकडाउन के बाद वापस पटरी पर लौट रहा है. वहीं, दूसरी तरफ नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं.
हालांकि पुलिस लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चला रही है, लेकिन नशा तस्कर अवैध कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे. इसी कड़ी में डलहौजी पुलिस ने 212 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, डलहौजी पुलिस की टीम बैकुंड नगर के पास नाके पर जांच कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली. पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी से 212 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान लखबीर सिंह निवासी लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस नशे के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखेगी. पुलिस ने लोगों से नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग की अपील की है.