चंबाः शहर में दो दिन से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. जिससे शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे चुके हैं. चारों ओर बदबू फैलनी शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों को मुंह पर रूमाल रखकर मार्गों से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
मंगलवार को चंबा शहर के चौगान वार्ड में चार कूड़ादान कूड़े से भरे पड़े थे. कई स्थानों पर डंपर भी भर गए हैं. इतना ही नहीं उन पर बड़ी-बड़ी बोरियों में कूड़ा भरकर रखा जा रहा है. शहर में दो दिन से कूड़ा न उठाए जाने से जगह-जगह फैली गंदगी से उठने वाली सड़ांध के कारण लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है.
शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई न होने से लोगों में रोष है. हालात यह है कि कंटेनरों से कूड़ा सड़क तक पहुंच गया है. इससे कारोबारियों सहित राहगीर परेशान हो रहे हैं. चौगान मोहल्ला में भी कूड़ा न उठने से सड़क तक कूड़ा बिखर गया है.
मंगलवार को दशहरा पर्व होने के कारण जिला मुख्यालय में सैकड़ों लोग पहुंचे थे. शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना है कि इससे यहां आने वाले पर्यटकों में भी गलत संदेश जाता है. शहरवासियों ने जल्द नगर परिषद से शहर में लगे कूड़े के ढेरों को हटाकर गंदगी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.
चंबा नगर परिषद के अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने बताया कि शहर में कूड़े को उठाने के लिए सफाई ठेकेदार को निर्देश दिए हैं. लोगों को शहर में कूड़े के कारण कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. शहर में स्थापित सभी कूड़ेदान को खाली करवा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल को बचाना है: अपने 'अंदर के रावण' को जलाना काफी नहीं है