चंबाः जिला में बरसात का कहर जारी है. चंबा जिला में पिछले दो दिनों से भारी बारिश होने से कई मार्ग बंद हो गए हैं. बारिश के कारण हुई लैंडस्लाइड से बुधवार सुबह चंबा-तीसा मुख्यमार्ग, मधुवाड व शरेला मार्ग बंद हो गए है.
मार्ग बंद होने से जाम की स्थिति बन गई है. दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लगी हुई हैं. हालांकि विभाग की मार्ग खोलने की कोशिश जारी है, विभाग का कहना है कि बार-बार हो रहे भूस्खलन से मार्ग बहाल करने में परेशानियां आ रही हैं.
बारिश से जनजीवन प्रभावित है. लोगों को अपने गंतव्य की ओर जाने में समस्या आ रही है. मानसून ने चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. तीसा के अधिकारी हर्ष पूरी का कहना है कि बंद मार्गों को खोलने के लिए कोशिश की जा रही है. जल्द ही मार्ग बहाल करवा दिए जाएंगे, जिससे लोग अपने गतव्य तक पहुंच सकेंगे.
ये भी पढ़े- 15 अगस्त की तैयारियां पूरी, जानें CM जयराम सहित अन्य मंत्री कहां फहराएंगे तिरंगा