ETV Bharat / city

चंबा में जनजीवन पर भारी बारिश, लैंडस्लाइड व सड़क धंसने से दर्जनों मार्ग बंद

जिला चंबा में बारिश से हुए भू-स्खलन व पत्थरों के गिरने से कई मार्ग बंद हो गए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चंबा जिला प्रशासन ने 17 और 18 अगस्त को अलर्ट जारी किया है.

chamba road closed
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 1:56 PM IST

चंबाः हिमाचल में मानसून जोरों पर है. तेज बारिश के चलते जिला चंबा में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. जगह-जगह भू-स्खलन व पत्थरों के गिरने से कई मार्ग बंद हो गए हैं. देर रात जिला चंबा में जोरदार गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है. मूसलाधार बारिश के चलते भरमौर-भटियात में रावी नदी समेत कई नाले उफान पर हैं. भरमौर और भटियात विधानसभा क्षेत्रों की कई मुख्य सड़कों व लिंक रोड पर वाहनों की आवजाही थम गई है.

बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चंबा जिला प्रशासन ने 17 और 18 अगस्त को अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को एतिहायत बरतते हुए भू-स्खलन के संभावित स्थलों और उंचाई वाले स्थानों की तरफ न जाने की अपील की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

सूचना के अनुसार परिहार में चंबा से पठानकोट रोड बंद पड़ा हुआ है. तीसा-चंबा रोड भी ठप पड़ा हुआ है. भटियात क्षेत्र के लाहडू-चुवाड़ी-चंबा जोत समेत सिहुंता-द्रमण मुख्य मार्ग बंद पड़े हुए हैं.

जबकि क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है. वहीं, भरमौर क्षेत्र में चंबा-भरमौर एनएच लूणा के पास बंद पड़ा है, तो क्षेत्र के दर्जनों लिंक रोड पर यातायात ठप पड़ गए हैं. बहरहाल जिले में बारिश का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोग घरों के भीतर दुबकने को मजबूर हैं.


ये भी पढ़ें- चंबा में बस चालकों के बीच जमकर चले लात-घुसें, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

चंबाः हिमाचल में मानसून जोरों पर है. तेज बारिश के चलते जिला चंबा में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. जगह-जगह भू-स्खलन व पत्थरों के गिरने से कई मार्ग बंद हो गए हैं. देर रात जिला चंबा में जोरदार गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है. मूसलाधार बारिश के चलते भरमौर-भटियात में रावी नदी समेत कई नाले उफान पर हैं. भरमौर और भटियात विधानसभा क्षेत्रों की कई मुख्य सड़कों व लिंक रोड पर वाहनों की आवजाही थम गई है.

बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चंबा जिला प्रशासन ने 17 और 18 अगस्त को अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को एतिहायत बरतते हुए भू-स्खलन के संभावित स्थलों और उंचाई वाले स्थानों की तरफ न जाने की अपील की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

सूचना के अनुसार परिहार में चंबा से पठानकोट रोड बंद पड़ा हुआ है. तीसा-चंबा रोड भी ठप पड़ा हुआ है. भटियात क्षेत्र के लाहडू-चुवाड़ी-चंबा जोत समेत सिहुंता-द्रमण मुख्य मार्ग बंद पड़े हुए हैं.

जबकि क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है. वहीं, भरमौर क्षेत्र में चंबा-भरमौर एनएच लूणा के पास बंद पड़ा है, तो क्षेत्र के दर्जनों लिंक रोड पर यातायात ठप पड़ गए हैं. बहरहाल जिले में बारिश का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोग घरों के भीतर दुबकने को मजबूर हैं.


ये भी पढ़ें- चंबा में बस चालकों के बीच जमकर चले लात-घुसें, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Intro:अजय शर्मा, चंबा
येलो अलर्ट पर चल रहे जिला चंबा में बारिश कहर बनकर बरसने लगी है। भरमौर और भटियात विधानसभा क्षेत्रों की मुख्य सड़कों समेत लिंक रोड़ भी जगह-जगह भू-स्खलन और पत्थर गिरने से वाहनों के लिए बंद पड़ गए है। मध्यरात्रि के बाद से जिले में जोरदार गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है। बहरहाल मूसलाधार बारिश के चलते भरमौर- भटियात में रावी नदी समेत नाले पूरे उफान पर है।
Body:बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चंबा जिला प्रशासन ने 17 और 18 अगस्त को अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को एतिहायत बरतते हुए भू-स्खलन संभावित स्थलों के अलावा उंचाई वाले स्थानों की ओर न जाने का आहवाहन किया है। उधर, देर रात से जिले भर में बारिश का दौर जारी है। सूचना के अनुसार भटियात क्षेत्र के लाहडू-चुवाड़ी-चंबा जोत समेत सिहुंता-द्रमण मुख्य मार्ग बंद पड़े हुए है, जबकि क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है। वहीं भरमौर क्षेत्र में चंबा-भरमौर एनएच लूणा के पास बंद पड़ा है, तो क्षेत्र के दर्जनों लिंक रोड पर यातायात ठप्प पड़ गए है। Conclusion:बहरहाल जिले में बारिश का दौर जारी है।जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोग घरों के भीतर दुबकने को मजबूर है।
चंबा जिले में मुख्य सड़को की स्थिति: -
• परिहार में चंबा से पठानकोट रोड अवरुद्ध
• कालीघार में चंबा-जोत वाया चुवाड़ी मार्ग ठप्प
• किहार से चंबा रोड सलूणी के पास दुधेड़ी नाला तथा सुंडला के पास रोहला नाला के पास अवरुद्ध

• चंबा भरमौर रोड लूणा में अवरुद्ध।
• खैरी-चंबा रोड गत्ती घर पर अवरुद्ध
• बनीखेत से वाया लाहड़ू ककीरा रोड बैरियां गला में अवरुद्ध।
• तीसा- चंबा रोड अवरुद्ध।
• खैरी से चंबा, भलेई नाले के पास अवरुद्ध है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.