चंबा: बर्फबारी के कारण बंद चंबा-किलाड़ सड़क मार्ग वाया साच पास को करीब नौ महीने बाद शुक्रवार को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. रोड खुलने के बाद 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास पर हलके वाहन दौड़ना शुरू हो गए हैं.
चंबा-किलाड़ मार्ग के खुलने से भरमौर विस क्षेत्र का जनजातीय उपमंडल पांगी का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क जुड़ गया है. बता दें कि सिंतबर माह में बर्फबारी के बाद साच पास मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था. अप्रैल माह में मौसम खुलते ही लोक निर्माण विभाग ने साच पास पर जमी कई फीट बर्फ को हटाने का काम आरम्भ कर दिया था. करीब तीन माह की कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग ने साच पास मार्ग से बर्फ को हटाकर इसे शुक्रवार को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है.
बहरहाल करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास में बर्फ को काटकर लोक निर्माण विभाग ने पांगी घाटी को कैद से आजाद करवा दिया है. वहीं, अब विभाग व प्रशासन इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही को बहाल करने में जुट गया है.