चंबा: चुराह उपमंडल के बिहाली पंचायत में आग ने जमकर तांडव मचाया है. बिहाली पंचायत के करातोट गांव में घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. घटना देर रात करीब ढाई बजे के आसपास की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार तीन मासूम सहित उनके पिता की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा. पीड़ित परिजनों का कहना है की आग किसी अज्ञात ने लगाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं, मामले की सूचना पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. परिजनों ने मामले की जांच की मांग उठाई है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा की दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना के लिए जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपये दिए गए.
ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! घनाहट्टी के पास सड़क धंसने से NH-205 बंद, बढ़ी परेशानी