चंबा: स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने शाम को 702 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बालू पुल पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. तभी दोनों लोगों को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका, तो 702 ग्राम चरस बरामद हुई. दोनों आरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं.
थाना प्रभारी चंबा प्रशांत ठाकुर ने बताया कि स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट धर्मशाला की टीम में 702 ग्राम चरस साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि चंबा में पुलिस द्वारा नशा का कारोबार करने वाले लोगों पर लगाम कंसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.