बिलासपुर: जिला बिलासपुर की तहसील घुमारवीं डाकखाना नसवाल गांव सेऊ निवासी एक महिला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा को शिकायत पत्र सौंपा है. पीड़िता ने शिकायत पत्र में कहा कि उसकी शादी 29 जून 2018 को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सभी के समक्ष जिला होशियारपुर पंजाब के ईसाई धर्म के युवक के साथ हुई थी.
शादी के समय महिला के ससुर ने दहेज लेने के लिए मना किया था. महिला के ससुर के कहे अनुसार उसके माता-पिता ने दहेज नहीं दिया. शादी के कुछ महीने बाद महिला की सास आशा और उनकी ननद बरखा उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित कर रही हैं. महिला की ननद बरखा शादीशुदा है और जब भी आती है तो अक्सर दहेज के लिए तंग करती है. महिला का पति, ससुर, सास, ननद उन्हें धर्म परिवर्तन करके ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डालते हैं.
पीड़िता ने बताया कि जब वह गर्भवती थी तब उसके पति ने उसे मायके छोड़ दिया. 1 दिसंबर 2019 को महिला ने बेटे को जन्म दिया. उसके बाद उसका पति उसे वापस लेने नहीं आया. पीड़ित महिला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उसकी घर बसाने में सहायता करें और शिकायत के आधार पर उन्हें कानूनी इंसाफ दिलाया जाए. इस मौके पर पीड़ित महिला रंजना देवी की माता ममता देवी और दादा-दादी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: भोरंज में सोनीपत से आया व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, जिला में 288 पहुंचा आंकड़ा