बिलासपुर: जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालाघाट के गांव थापर में इन दिनों लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि काफी समय से पानी न आने के चलते लोग पैसे देकर पानी का टैंकर मंगवा रहे हैं और टैंकर से पंप लगाकर पानी भर रहे हैं. मौजूदा समय में 20 से ज्यादा परिवारों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
गांव के लोगों ने कहा पानी की समस्या के बारे में विभाग को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. लोगों ने झंडुत्ता के विधायक के माध्यम से भी शिकायत भेजी है, लेकन विभाग उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की. गांव के आसपास प्राकृतिक पानी का स्रोत भी नहीं है, जिससे लोग पानी भर सकें. जिस वजह से लोगों को कई किलोमीटर तक पानी लाने के लिए जाना पड़ता है.
वहीं, झंडूता के अधिशासी अभियंता देवराज चौहान का कहना है कि पानी को लेकर उनके पास शिकायत आई है, जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: अली खड्ड पर होगा कृत्रिम झील का निर्माण, 8 पंचायतों के लोग होंगे लाभान्वित
ये भी पढ़ें: अजय सोलंकी पर BJP का पलटवार, बोले: नाहन में विकास कार्यों को देख बौखलाहट में कांग्रेस