बिलासपुर: श्री नैना देवी मंदिर के पुजारी उमेश गौतम के बेटे अमोल गौतम भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (Umesh of Naina Devi became lieutenant) बने हैं. बीते दिनों भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Military Academy Dehradun) में हुई पासिंग आउट परेड में अमोल ने अपनी शपथ ली थी. अब वह असम रेजिमेंट में अपनी सेवाएं देंगे. बता दें कि अमोल गौतम ने पंजाब सरकार के महाराजा रणजीत सिंह अकादमी में सेना का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इसके बाद 2018 में उन्होंने रिटर्न टेस्ट पास कर ऑल इंडिया रैंक में 12वां स्थान हासिल किया था.
नैना देवी मंदिर (Naina Devi Temple) के पुजारी उमेश गौतम ने बताया कि हमारा सपना था कि इकलौता बेटा देश की सेवा के लिए भारतीय सेना में शामिल हो. लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार घर पहुंचने पर अमोल गौतम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अमोल के लेफ्टिनेंट बनने पर पूरा परिवार खुश है. वहीं, लेफ्टिनेंट अमोल गौतम ने कहा कि शुरू से ही उनके परिवार का उन्हें बहुत सहयोग मिला. अमोल गौतम ने अन्य युवकों को भी सेना में भर्ती होने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि ये थोड़ा कठिन जरूर है, लेकिन अगर आप अपना मन बना लें, तो आपको सेना मे भर्ती होने से कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कड़ी मेहनत और साहस है, तो एनडीए के लिए सब कुछ आसान है. वहीं, अमोल के माता-पिता ने बताया कि उनके परिवार में कोई भी भारतीय सेना में नहीं है. अमोल परिवार में पहला है जो भारतीय सेना में शामिल हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरे परिवार को उस पर बहुत गर्व है.
ये भी पढ़ें: दादा की राह पर पोता! धर्मपुर के केतन पटियाल बने सेना में लेफ्टिनेंट