ETV Bharat / city

बिलासपुर-सोलन की सीमा पर कयार्ड में 3 गाड़ियों में हुई टकर, 2 लोग घायल - सोलन और बिलासपुर की सीमा

सोलन और बिलासपुर की सीमा के साथ लगते नलाग कयार्ड जगह पर तीन गाड़ियों में जोर दार टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं. हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई.

three vehicles collision
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 11:40 PM IST

बिलासपुरः सोलन और बिलासपुर की सीमा के साथ लगते नलाग कयार्ड नाम की जगह पर तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों को चोटें आई हैं. वहीं, हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई.

मिली जानकारी अनुसार एक कार चालक शिमला की तरफ से बिलासपुर के ओर जा रहा था और एक ट्राला दाड़लाघाट की ओर जा रहा था. कार चालक ने कयार्ड के पास एक पिकअप से ओवरटेक कर रखा था. इस दौरान सामने से ट्राला आ गया और कार चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. इस तरह ट्राले और कार टक्कर हो गई.

वीडियो.

ट्राले के साथ टक्कर होने के बाद कार पिकअप के साथ भी जा टकराई. इससे तीनों गाड़ियों का नुकसान हो गया. गनीमत रही कि इस टक्कर में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. टक्कर के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई. पुलिस के आने से पहले ही अन्य चालकों द्वारा जाम खुलवाया गया.

ये भी पढ़ें- ऊना में संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस ने दर्ज किया केस

बिलासपुरः सोलन और बिलासपुर की सीमा के साथ लगते नलाग कयार्ड नाम की जगह पर तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों को चोटें आई हैं. वहीं, हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई.

मिली जानकारी अनुसार एक कार चालक शिमला की तरफ से बिलासपुर के ओर जा रहा था और एक ट्राला दाड़लाघाट की ओर जा रहा था. कार चालक ने कयार्ड के पास एक पिकअप से ओवरटेक कर रखा था. इस दौरान सामने से ट्राला आ गया और कार चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. इस तरह ट्राले और कार टक्कर हो गई.

वीडियो.

ट्राले के साथ टक्कर होने के बाद कार पिकअप के साथ भी जा टकराई. इससे तीनों गाड़ियों का नुकसान हो गया. गनीमत रही कि इस टक्कर में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. टक्कर के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई. पुलिस के आने से पहले ही अन्य चालकों द्वारा जाम खुलवाया गया.

ये भी पढ़ें- ऊना में संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस ने दर्ज किया केस

Intro:बिलासपुर सोलन की सीमा पर तीन गाड़ियों मैं हुई टकर दो व्यक्ति घायल हो गए है

बिलासपुर सोलन की सीमा के साथ लगते नलाग कयार्ड नामक जगह पर तीन गाड़ियों मि जोर दर टकर हो गईं जिसमे दो लोगों को हल्की हल्की चोटे आई है बताया जा रहा है कि कार चालक शिमला की तरफ से बिलासपुर के ओर जा रहा था तथा ट्राला दाडलाघाट जा रहा था कि कयार्ड के पास कार चालक ने पिकअप चालक से मोड़ पर ही ओवरटेक कर रखा था कि अचानक आगे से ट्राला आ गया और कार चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और ट्राले मैं कार मार डाली ट्राले के साथ टकर होने के बाद गाड़ी पिकअप के साथ भी जा टकराई जिसमें तीनों गाडियों का नुकशान हो गया गनीमत रही कि इस टकर मैं कोई बड़ा हादसा नही हुआ टकर के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है पुलिस के आने से पहले गाड़ियों के चालकों द्वारा जाम खुलवाया जा रहा हैBody:VideoConclusion:बिलासपुर सोलन की सीमा पर तीन गाड़ियों मैं हुई टकर दो व्यक्ति घायल हो गए है

बिलासपुर सोलन की सीमा के साथ लगते नलाग कयार्ड नामक जगह पर तीन गाड़ियों मि जोर दर टकर हो गईं जिसमे दो लोगों को हल्की हल्की चोटे आई है बताया जा रहा है कि कार चालक शिमला की तरफ से बिलासपुर के ओर जा रहा था तथा ट्राला दाडलाघाट जा रहा था कि कयार्ड के पास कार चालक ने पिकअप चालक से मोड़ पर ही ओवरटेक कर रखा था कि अचानक आगे से ट्राला आ गया और कार चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और ट्राले मैं कार मार डाली ट्राले के साथ टकर होने के बाद गाड़ी पिकअप के साथ भी जा टकराई जिसमें तीनों गाडियों का नुकशान हो गया गनीमत रही कि इस टकर मैं कोई बड़ा हादसा नही हुआ टकर के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है पुलिस के आने से पहले गाड़ियों के चालकों द्वारा जाम खुलवाया जा रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.