बिलासपुरः सोलन और बिलासपुर की सीमा के साथ लगते नलाग कयार्ड नाम की जगह पर तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों को चोटें आई हैं. वहीं, हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई.
मिली जानकारी अनुसार एक कार चालक शिमला की तरफ से बिलासपुर के ओर जा रहा था और एक ट्राला दाड़लाघाट की ओर जा रहा था. कार चालक ने कयार्ड के पास एक पिकअप से ओवरटेक कर रखा था. इस दौरान सामने से ट्राला आ गया और कार चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. इस तरह ट्राले और कार टक्कर हो गई.
ट्राले के साथ टक्कर होने के बाद कार पिकअप के साथ भी जा टकराई. इससे तीनों गाड़ियों का नुकसान हो गया. गनीमत रही कि इस टक्कर में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. टक्कर के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई. पुलिस के आने से पहले ही अन्य चालकों द्वारा जाम खुलवाया गया.
ये भी पढ़ें- ऊना में संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस ने दर्ज किया केस