ETV Bharat / city

सड़कों पर पशु छोड़ने वालों पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना, कैबिनेट में जल्द लिया जाएगा फैसला - Vice Chairman of Goseva Aayog

बिलासपुर बचन भवन में शुक्रवार को गोसेवा आयोग की बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक को संबोधित करते हुए गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि सड़कों पर पशुओं को छोड़ने वालों पर लगाम लागने के लिए जल्द ही कैबिनेट में फैसला लिया जाएगा. ऐसे करने वालों पर 5 हजार का जुर्माना और 2 साल की सजा का प्रावधान रखा जाएगा.

those-who-leave-animals-on-the-roads-will-be-fined-5-thousand-in-himachal
फोटो.
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:34 PM IST

बिलासपुर: गोसेवा आयोग की बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में आयोजित हुई. गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में गोसदन संचालकों ने भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंश को जल्द ही आश्रय मिलेगा. इसके लिए गोसेवा आयोग की ओर से गोसदन संचालकों से भी आग्रह किया है कि जो भी गोसदन की क्षमता बढ़ाना चाहते हैं वह औपचारिकताएं पूरी करें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं. भविष्य में भी आयोग गोसदन संचालकों की मदद करती रहेगी.

बिलासपुर जिले में करीब छह सौ आवारा गोवंश हैं, जिन्हें जल्द ही गोसदनों में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़कों पर टैग वाले पशुओं को छोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें देखा जाता है कि उनके कान काट कर सड़कों पर लोग छोड़ देते है. इस पर जल्द ही कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया जाएगा. पशुओं को सड़क पर छोड़ने वालों पर पांच हजार रुपये जुर्माना और दो साल की सजा का प्रावधान होगा.

वीडियो.

वहीं, इस बैठक में गोसदनों से संबधित मसले खूब गूंजे. उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी गोसदनों के संचालन में अपनी भूमिका निभाएं. यह धार्मिक कार्य है. गोवंश की रक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए. इस तरह के धार्मिक कार्यों को उलझाने के बजाये अधिकारी, कर्मचारी सुलझाने का प्रयास करें, ताकि गोसदन संचालकों को किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े.

अशोक कुमार ने कहा कि गोसेवा आयोग की इस बैठक में गोपालकों ने जो मसले उठाए हैं. उन्हें सरकार के समक्ष रखा जाएगा. लोगों को भी आवारा पशुओं की संख्या कम करने को लेकर भागीदारी निभानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगी करने वाला गिरोह, नकली सोने को असली बताकर बेचने की फिराक में थे शातिर

बिलासपुर: गोसेवा आयोग की बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में आयोजित हुई. गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में गोसदन संचालकों ने भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंश को जल्द ही आश्रय मिलेगा. इसके लिए गोसेवा आयोग की ओर से गोसदन संचालकों से भी आग्रह किया है कि जो भी गोसदन की क्षमता बढ़ाना चाहते हैं वह औपचारिकताएं पूरी करें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं. भविष्य में भी आयोग गोसदन संचालकों की मदद करती रहेगी.

बिलासपुर जिले में करीब छह सौ आवारा गोवंश हैं, जिन्हें जल्द ही गोसदनों में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़कों पर टैग वाले पशुओं को छोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें देखा जाता है कि उनके कान काट कर सड़कों पर लोग छोड़ देते है. इस पर जल्द ही कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया जाएगा. पशुओं को सड़क पर छोड़ने वालों पर पांच हजार रुपये जुर्माना और दो साल की सजा का प्रावधान होगा.

वीडियो.

वहीं, इस बैठक में गोसदनों से संबधित मसले खूब गूंजे. उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी गोसदनों के संचालन में अपनी भूमिका निभाएं. यह धार्मिक कार्य है. गोवंश की रक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए. इस तरह के धार्मिक कार्यों को उलझाने के बजाये अधिकारी, कर्मचारी सुलझाने का प्रयास करें, ताकि गोसदन संचालकों को किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े.

अशोक कुमार ने कहा कि गोसेवा आयोग की इस बैठक में गोपालकों ने जो मसले उठाए हैं. उन्हें सरकार के समक्ष रखा जाएगा. लोगों को भी आवारा पशुओं की संख्या कम करने को लेकर भागीदारी निभानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगी करने वाला गिरोह, नकली सोने को असली बताकर बेचने की फिराक में थे शातिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.