बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ माता श्री नैना देवी मंदिर में मंगलवार को एक सांप देखा गया. दरअसल श्री नैना देवी मंदिर के कपाट 10 सितंबर से भक्तों के लिए खुलेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के मंदिर पिछले करीब 6 महीने से बंद हैं. हिमाचल सरकार के आदेश के बाद 10 सितंबर को कई नियमों के साथ मंदिर खुलेंगे.
श्रीनैना देवी माता मंदिर भी 10 सितंबर को खुलेगा. मंदिर खुलने से पहले मंदिर में साफ-सफाई का काम चल रहा था. इसी दौरान मंदिर में एक सांप आ गया. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सांप का वीडियो बना लिया.
मंदिर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक मंदिर में सेनिटाइजेशन का काम चल रहा था. इसी दौरान मंदिर में एक सांप निकला जो मंदिर के हवन कुंड से होता हुआ अन्नपूर्णा मंदिर तक गया और फिर वहां से चला गया.
गौरतलब है कि 10 सितंबर से प्रदेशभर के मंदिर विभाग द्वारा तय नियमों के तहत खुलेंगे. श्रीनैना देवी मंदिर के द्वार भी गुरुवार को खुलेंगे जिसके बाद श्रद्धालु माता नैनादेवी के दर्शन कर सकेंगे.