बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी श्रावण अष्टमी मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है. कहा जाता है कि श्रावण महीने में मां के दर्शन करने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है.
हालांकि तेज बरसात और धुंध के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन उसके बावजूद श्रद्धालु भारी उत्साह के साथ माता के दरबार में पहुंच रहे हैं.
श्रावण अष्टमी नवरात्र के दूसरे दिन प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली आदि राज्यों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस दौरान प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने माता के दर्शन किए.
रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों से प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. रणधीर शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें ताकि सुव्यवस्था बनी रहे और माता के दरबार में आने वाले सभी श्रद्धालु आराम से मां के दर्शन कर सकें.