बिलासपुर: राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह (State level Himachal Day) इस बार चंबा जिले में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान (State level Himachal Day) मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित करेंगे. इसी तर्ज पर पेशे से मूर्तिकार व चित्रकार विजयराज उपाध्याय के हुनर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें हिमाचल गौरव सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है.
बीते 35 सालों से चित्रकला व मूर्तिकला से जुड़े विजयराज उपाध्याय ने (Sculptor Vijayraj Upadhyay) प्रदेश के हर जिले में मूर्तियां बनाई हैं. जिसमें देशभक्ति व हिमाचल की संस्कृति की झलक दिखाई देती है. वहीं, इनकी कलाकृतियों में विभिन्न देवी-देवताओं के भी दर्शन होते हैं. तो वहीं, लोक कलाकारों के सजीव चित्र भी देखने को मिलते हैं, इसके साथ विजयराज उपाध्याय ने जगह-जगह वीर सैनिकों की मूर्तियां भी बनाई हैं. गौरतलब है कि मूर्तिकला व चित्रकला के कारीगर दक्षिण भारत में देखने को मिलते हैं जबकि हिमाचल प्रदेश में कुछ ही ऐसे कलाकर हैं जो अपनी संस्कृति को चित्रों व मूर्तियों के जरिये जिंदा रखने का काम कर रहे हैं.
वहीं, हिमाचल गौरव सम्मान के लिए (Himachal Gaurav Samman) विजयराज उपाध्याय का नाम चयन होने पर उनके परिजनों में खुशी का माहौल है. मूर्तिकार विजयराज उपाध्याय का कहना है कि अपने जीवन में उन्होंने हजारों मूर्तियां और पेंटिंग्स बनाई हैं. चाहे वह किसी मॉल पर हों या सरकारी कार्यालयों में, चाहे मंदिर में हो या फिर प्राचीन भवनों पर, उनकी कलाकारी ने दीवारों को सजीव करने का काम किया है. साथ ही उन्होंने हिमाचल सरकार का आभार जताते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत का फल सरकार उन्हें दे रही है, जिसके लिए वह आभारी हैं.
वहीं, विजयराज उपाध्याय की पत्नी नवनीत शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पल उनके लिए किसी गौरव से कम नहीं होगा जब उनके पति को (Sculptor Vijayraj Upadhyay) हिमाचल गौरव पद से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में उनके पति विजयराज इसी लगन व मेहनत से अपना काम करते रहेंगे और हिमाचल की संस्कृति व आस्था को मूर्तियों और चित्रकला के जरिये जिंदा रखने का काम करेंगे.
ये भी पढे़ं: चंबा में होगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, CM जयराम ठाकुर कर सकते हैं बड़ा ऐलान