ETV Bharat / city

डडवाल में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, हादसे में पांच घायल - पांच घायल

स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर डडवाल में एक तीखे मोड़ पर ओवरटेक करते समय दो कारो में आमने-सामने टक्कर हो गई. घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.

डडवाल में दो कारों टक्कर.
author img

By

Published : May 27, 2019, 10:18 PM IST

बिलासपुर: नेशनल हाई-वे 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर डडवाल में बने एक तीखे मोड़ पर सोमवार को दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि अन्य चार को मामूली चोटें आईं हैं. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से नालागढ़ एफआरयू में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची स्वारघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

वीडियो.

जानकारी के मुताबिक एक स्विफ्ट कार नंबर पीबी 01 एन-0384 मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी. कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे. कार जैसे से डडवाल के पास पहुंची तभी सामने से ओवरटेक कर रही दूसरी कार से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्विफ्ट कार में सवार एक शख्स को गंभीर चोटें आई हैं जबकि अन्य चार को मामूली चोट लगी है. घायल की पहचान रविन्द्र वर्मा पुत्र स्व. माइको लाल वर्मा निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: शिमला में पर्यटन सीजन पीक पर, घंटों जाम में फंसे रहे सैलानी

स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने पुलिस और 108 पर हादसे की सुचना दी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट की एंबुलेंस से एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया.

बिलासपुर: नेशनल हाई-वे 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर डडवाल में बने एक तीखे मोड़ पर सोमवार को दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि अन्य चार को मामूली चोटें आईं हैं. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से नालागढ़ एफआरयू में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची स्वारघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

वीडियो.

जानकारी के मुताबिक एक स्विफ्ट कार नंबर पीबी 01 एन-0384 मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी. कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे. कार जैसे से डडवाल के पास पहुंची तभी सामने से ओवरटेक कर रही दूसरी कार से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्विफ्ट कार में सवार एक शख्स को गंभीर चोटें आई हैं जबकि अन्य चार को मामूली चोट लगी है. घायल की पहचान रविन्द्र वर्मा पुत्र स्व. माइको लाल वर्मा निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: शिमला में पर्यटन सीजन पीक पर, घंटों जाम में फंसे रहे सैलानी

स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने पुलिस और 108 पर हादसे की सुचना दी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट की एंबुलेंस से एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया.

Intro:राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर डडवाल स्थान पर बने एक तीखे मोड़ पर दो कारो में आमने-सामने टक्कर हो Body:Vishul photoConclusion:राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर डडवाल स्थान पर बने एक तीखे मोड़ पर दो कारो में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमे एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है उसकी दाई बाजू में फैक्चर बताया जा रही है | घायल की पहचान रविन्द्र वर्मा पुत्र स्व. माइको लाल वर्मा निवासी लखनऊ के रूप में हुई है | घायल को पीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस में एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया है और सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कार्यवाही कर रही है | जानकारी के एक स्विफ्ट कार नम्बर पीबी01एन-0384 मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी जिसमे चालक सहित 5 सवार थे को डडवाल स्थान पर बने एक तीखे मोडपर सामने से ओवरटेक कर आ रही महिंद्रा की marazzo टेम्पररी नंबर पीबी65टी-3201 कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्विफ्ट कार में सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जबकि अन्य 4 लोगों को मामूली चोटें आई है और कारो में लगे एयरबैग से चालक और अन्य सवार बाल-बाल बच गये | स्थानीय लोगों व वाहन चालको ने पुलिस और 108 पर हादसे की सुचना दी जिसके बाद गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को प्रथमिक चिकित्स केंद्र स्वारघाट की एम्बुलेस से एफआरयु नालागढ़ ले जाया जा रहा है जबकि मौके पर स्वारघाट पुलिस पहुँच चुकी है और आगामी कार्यवाही कर रही है |

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.