बिलासपुर: अखिल भारतीय पेंशन दिवस के मौके पर जिला बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला भर के दर्जनों पेंशनर्स ने भाग लिया. पेंशनर्स ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
पेंशनर्स एसोसिएशन ने पंजाब की तर्ज पर हिमाचल सरकार से पेंशन और महंगाई भत्ता देने की मांग उठाई. जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के महासचिव चेतराम वर्मा ने कहा कि सरकार जिस भी पार्टी की हो सबने हमारी मांगों की अनदेखी की है.
चेतराम वर्मा ने कहा कि मेडिकल बिलों का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है. एक से 2 सालों बाद मेडिकल बिलों का भुगतान हो रहा है. जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: नाहन में पेंशनरों की समस्याओं पर मंथन, वन निगम के निदेशक ने हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा