ETV Bharat / city

बिलासपुर सदर में मनरेगा के तहत 5 हजार 477 परिवारों को मिला है रोजगार: विनय शर्मा - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए (Sadar BDO Vinay Sharma in Bilaspur) सदर बीडीओ विनय शर्मा बताया कि सदर विकास खंड के तहत अभी तक 8 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. लोगों को घर द्वार पर मनरेगा के तहत कार्य मिला हुआ है. जिसमें एक हजार के करीब विकास कार्य अभी तक सदर खंड में चले हुए हैं. उन्होंने सदर विकास खंड का पूरा ब्यौरा देते हुए कहा कि अभी तक जिले में 8,031 मनरेगा वर्कर्स सदर में कार्य कर रहे हैं. जिनमें 5 हजार 477 परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है.

Sadar BDO Vinay Sharma in Bilaspur
विनय शर्मा, सदर बीडीओ
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 6:30 PM IST

बिलासपुर: सदर विकास खंड के तहत अभी तक 8 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. लोगों को घर द्वार पर मनरेगा के तहत कार्य मिला हुआ है. जिसमें एक हजार के करीब विकास कार्य अभी तक सदर खंड में चले हुए हैं. यह बात बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सदर बीडीओ विनय शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि सदर खंड में अभी तक 8 करोड़ रुपये विकासात्मक कार्यों में खर्च किया जा चुका है. वहीं, अभी अन्य कार्य भी सदर विकास खंड के तहत क्षेत्र में चले हुए हैं.

उन्होंने सदर विकास खंड का पूरा (Sadar BDO Vinay Sharma in Bilaspur) ब्यौरा देते हुए कहा कि अभी तक जिले में 8,031 मनरेगा वर्कर्स सदर में कार्य कर रहे हैं. जिनमें 5 हजार 477 परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है. ग्रामीणों को घर द्वार पर रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि सदर खंड में 10 से 15 लाख रुपये की लागत से तीन पंचवटी पार्क बनाए जा रहे हैं. यह पार्क दयोथ, पंजगाई व हरनोड़ा में तैयार किए जा रहे हैं. जिनका कार्य तेजी से चला हुआ है. वहीं, इन पार्कों की देखभाल के लिए संबंधित पंचायत प्रधानों को नियुक्त किया गया है.

विनय शर्मा, सदर बीडीओ

इन पार्कों में बच्चों के पार्क व ओपन जिम (Press conference of Sadar BDO Vinay Sharma) सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि सदर विकास खंड के तहत आने वाले सभी मनरेगा वर्कर्स को समय-समय पर सैलरी दी जाती है. अभी तक विभाग के पास कोई भी मनरेगा वर्कर्स की सैलरी पैंडिंग नहीं है. सदर खंड के तहत आने वाले सभी कार्यों की समय पर पेमेंट की जाती है और सभी विकास कार्यों की समय-समय पर समीक्षा भी की जाती है.

ये भी पढे़ं- Himachal Weather Update: पहले गर्मी ने किया परेशान और अब बारिश सताएगी, अलर्ट जारी

बिलासपुर: सदर विकास खंड के तहत अभी तक 8 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. लोगों को घर द्वार पर मनरेगा के तहत कार्य मिला हुआ है. जिसमें एक हजार के करीब विकास कार्य अभी तक सदर खंड में चले हुए हैं. यह बात बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सदर बीडीओ विनय शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि सदर खंड में अभी तक 8 करोड़ रुपये विकासात्मक कार्यों में खर्च किया जा चुका है. वहीं, अभी अन्य कार्य भी सदर विकास खंड के तहत क्षेत्र में चले हुए हैं.

उन्होंने सदर विकास खंड का पूरा (Sadar BDO Vinay Sharma in Bilaspur) ब्यौरा देते हुए कहा कि अभी तक जिले में 8,031 मनरेगा वर्कर्स सदर में कार्य कर रहे हैं. जिनमें 5 हजार 477 परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है. ग्रामीणों को घर द्वार पर रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि सदर खंड में 10 से 15 लाख रुपये की लागत से तीन पंचवटी पार्क बनाए जा रहे हैं. यह पार्क दयोथ, पंजगाई व हरनोड़ा में तैयार किए जा रहे हैं. जिनका कार्य तेजी से चला हुआ है. वहीं, इन पार्कों की देखभाल के लिए संबंधित पंचायत प्रधानों को नियुक्त किया गया है.

विनय शर्मा, सदर बीडीओ

इन पार्कों में बच्चों के पार्क व ओपन जिम (Press conference of Sadar BDO Vinay Sharma) सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि सदर विकास खंड के तहत आने वाले सभी मनरेगा वर्कर्स को समय-समय पर सैलरी दी जाती है. अभी तक विभाग के पास कोई भी मनरेगा वर्कर्स की सैलरी पैंडिंग नहीं है. सदर खंड के तहत आने वाले सभी कार्यों की समय पर पेमेंट की जाती है और सभी विकास कार्यों की समय-समय पर समीक्षा भी की जाती है.

ये भी पढे़ं- Himachal Weather Update: पहले गर्मी ने किया परेशान और अब बारिश सताएगी, अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.