ETV Bharat / city

पेशे से वकील हूं और मैं हर बात नापतोल कर बोलता हूं: रामलाल ठाकुर - बिलासपुर में प्रेस वार्ता

चुनावी साल में हिमाचल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा बिलासपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने जमकर मत्स्य विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर पर निशाना साधा. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

press conference of Ramlal Thakur
वीरेंद्र कंवर पर रामलाल ठाकुर
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 5:53 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेश के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और वर्तमान में नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा बिलासपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया (press conference of Ramlal Thakur) गया. इस दौरान उन्होंने पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर को खुला चैलेंज दिया है कि वह कोर्ट में केस कर ही लें, ताकि वहीं पर सारे सबूत पेश करके मामले की सच्चाई को जनता के सामने लाया जा (Ramlal Thakur on Virender Kanwar) सके.

गौर रहे कि रामलाल ठाकुर ने मंत्री वीरेंद्र कंवर पर अपने विभाग में घोटाले करने का आरोप लगाया था और मंत्री को हिमाचल के लालू प्रसाद यादव की संज्ञा दी थी. इसके बाद मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में अपने विचार रखते हुए विधायक रामलाल को लीगल नोटिस भेजने की बात कही और तीस दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है. इस पर रामलाल ठाकुर ने भी जवाब देते हुए माफी मांगने से इनकार किया.

वीरेंद्र कंवर पर रामलाल ठाकुर का आरोप. (वीडियो)

वहीं, चेतावनी दी है कि मंत्री कोर्ट में जाएं, जिसके बाद वह उनके घोटालों को तथ्यों के साथ पेश करेंगे. विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि मंत्री ने बिलासपुर के लोगों के साथ बेईमानी की है. रघुनाथपुरा में अच्छी नस्ल की गउओं को अपने रिश्तेदारों को कम कीमत में निलाम कर दी. वहीं, गउओं के फार्म काे बिलासपुर से उठा कर अपने विधानसभा में ले गए. उन्होंने कहा कि गोविंद सागर झील व कोलडैम में बीच डालने के टेंडर भी मंत्री ने अपने रिश्तेदार को दिए. ठाकुर ने प्रश्न किया कि मंत्री इस बात का भी खुलासा करें कि वह ठेकेदार जो मत्स्य पालन विभाग में कार्य कर रहा है वह किसका रिश्तेदार है.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि इन चार सालों में इन बड़े जलाशयों में उत्पादन सिर्फ 15 फीसदी ही रह गया है. उन्होंने कहा कि भाखड़ा, कंदरौर, ऋषिकेश सहित अन्य इलाकों में मछली हर समय उपलब्ध रहती थी, लेकिन आज इन जगहों से मछली गायब हो गई है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने मछुआरों के गले पर छूरी चलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री लीगल नोटिस भेजने के लिए तीस दिन का इंतजार न करें. पेशे से वकील हूं और मैं हर बात नापतोल कर बोलता हूं. पत्रकार वार्ता (press conference in bilaspur) में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रवक्ता संदीप संख्यान भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र कंवर हैं हिमाचल के लालू, किए हैं कई घोटाले: रामलाल ठाकुर

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेश के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और वर्तमान में नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा बिलासपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया (press conference of Ramlal Thakur) गया. इस दौरान उन्होंने पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर को खुला चैलेंज दिया है कि वह कोर्ट में केस कर ही लें, ताकि वहीं पर सारे सबूत पेश करके मामले की सच्चाई को जनता के सामने लाया जा (Ramlal Thakur on Virender Kanwar) सके.

गौर रहे कि रामलाल ठाकुर ने मंत्री वीरेंद्र कंवर पर अपने विभाग में घोटाले करने का आरोप लगाया था और मंत्री को हिमाचल के लालू प्रसाद यादव की संज्ञा दी थी. इसके बाद मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में अपने विचार रखते हुए विधायक रामलाल को लीगल नोटिस भेजने की बात कही और तीस दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है. इस पर रामलाल ठाकुर ने भी जवाब देते हुए माफी मांगने से इनकार किया.

वीरेंद्र कंवर पर रामलाल ठाकुर का आरोप. (वीडियो)

वहीं, चेतावनी दी है कि मंत्री कोर्ट में जाएं, जिसके बाद वह उनके घोटालों को तथ्यों के साथ पेश करेंगे. विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि मंत्री ने बिलासपुर के लोगों के साथ बेईमानी की है. रघुनाथपुरा में अच्छी नस्ल की गउओं को अपने रिश्तेदारों को कम कीमत में निलाम कर दी. वहीं, गउओं के फार्म काे बिलासपुर से उठा कर अपने विधानसभा में ले गए. उन्होंने कहा कि गोविंद सागर झील व कोलडैम में बीच डालने के टेंडर भी मंत्री ने अपने रिश्तेदार को दिए. ठाकुर ने प्रश्न किया कि मंत्री इस बात का भी खुलासा करें कि वह ठेकेदार जो मत्स्य पालन विभाग में कार्य कर रहा है वह किसका रिश्तेदार है.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि इन चार सालों में इन बड़े जलाशयों में उत्पादन सिर्फ 15 फीसदी ही रह गया है. उन्होंने कहा कि भाखड़ा, कंदरौर, ऋषिकेश सहित अन्य इलाकों में मछली हर समय उपलब्ध रहती थी, लेकिन आज इन जगहों से मछली गायब हो गई है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने मछुआरों के गले पर छूरी चलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री लीगल नोटिस भेजने के लिए तीस दिन का इंतजार न करें. पेशे से वकील हूं और मैं हर बात नापतोल कर बोलता हूं. पत्रकार वार्ता (press conference in bilaspur) में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रवक्ता संदीप संख्यान भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र कंवर हैं हिमाचल के लालू, किए हैं कई घोटाले: रामलाल ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.