बिलासपुर: त्योहारी सीजन को लेकर बिलासपुर पुलिस ने शहर की मेन मार्केट में मोर्चा संभाल लिया है. ईटीवी भारत ने त्योहारी सीजन की ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से पुलिस प्रशासन ने भीड़ वाले इलाकों में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी है. शहर की मेन मार्किट में पुलिस सारी व्यवस्थाओं को लेकर ग्राउंड में उतर आई है.
बता दें कि त्योहारी सीजन के चलते नगर की मेन मार्किट में लोगों का आना-जाना बढ़ गया है. बुधवार को करवाचौथ का व्रत है, ऐसे में महिलाएं मार्केट में जमकर खरीदारी करती दिखाई दे रही हैं. करवाचौथ को लेकर महिलाएं साज श्रृंगार के सामान की खरीदारी कर रही हैं. वहीं, मेहंदी वालों के पास भी महिलाओं की खूब लाइनें लग रही हैं.
ऐसे में पुलिस प्रशासन का यहां पर ट्रैफिक सहित सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाना प्रमुखता बनती है. वहीं, बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगाई है. ये जवान त्योहारी सीजन के चलते मेन मार्केट में ट्रैफिक सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं को बनाए रखेंगे ताकि आपातकाल स्थिति में किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश न आए.
बता दें कि बिलासपुर जिला के दुकानदारों का कहना है कि एक समय ऐसा भी जब पूरा शहर, देश और जिला बंद हो गया था और ऐसा महसूस होता था कि अब यह स्थिति ठीक नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके बाद कई अहम निर्णय लिए जिसके बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में खूब भीड़ देखने को मिल रही है जिससे उन्हें व्यापारिक दृष्टि से लाभ मिलना शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी से किसानों के खिले चेहरे, पर्यटक परेशान