ETV Bharat / city

बिलासपुरः MLA सुभाष ठाकुर ने करोड़ों रुपये की पेयजल योजना का किया शिलान्यास - जल जीवन मिशन बिलासपुर

बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने पंचायत नोग में 1 करोड़ 95 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र मे 62 करोड़ की लागत से 10 स्कीमों को लगाया गया है.

Drinking water scheme
Drinking water scheme
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 9:05 PM IST

बिलासपुरः सदर विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने गुरुवार को नवगठित पंचायत नोग में 1 करोड़ 95 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि बागी बिनोला और नोग पंचायत के गांवों को अब पानी की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा जो जनता से किए गए वादे पूरे किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र मे 62 करोड़ की लागत से 10 स्कीमों को लगाया गया है.

विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि कई योजनाएं लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं, जिन्हें आगामी दिनों में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी और 'हर घर हर नल' और हर गांव में पानी आएगा. उन्होंने कहा कि कोलडेम पानी की स्कीम से 1 लाख लोंगो का इस स्कीम से लाभ होगा. उसी तरह 10 स्कीमों से सदर के लोगों को आने वाले बीस सालों तक पानी की कोई समस्या नहीं आएगी.

उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने समय में सिर्फ अपने ही लोंगो के घरों तक नल पहुंचाए और गांव में पानी को लेकर विवाद करवाए. कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा होता रहा है. जयराम सरकार के शासन में ऐसा नहीं हो रहा है. अब सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- छात्रों के लिए उज्ज्वल भविष्य पोर्टल व ई-संवाद ऐप लॉन्च, शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

ये भी पढ़ें- 16 अक्टूबर से 90 और इंटर स्टेट रूटों पर दौड़ेगीं बसें, कोरोना नियमों का होगा पालन

बिलासपुरः सदर विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने गुरुवार को नवगठित पंचायत नोग में 1 करोड़ 95 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि बागी बिनोला और नोग पंचायत के गांवों को अब पानी की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा जो जनता से किए गए वादे पूरे किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र मे 62 करोड़ की लागत से 10 स्कीमों को लगाया गया है.

विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि कई योजनाएं लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं, जिन्हें आगामी दिनों में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी और 'हर घर हर नल' और हर गांव में पानी आएगा. उन्होंने कहा कि कोलडेम पानी की स्कीम से 1 लाख लोंगो का इस स्कीम से लाभ होगा. उसी तरह 10 स्कीमों से सदर के लोगों को आने वाले बीस सालों तक पानी की कोई समस्या नहीं आएगी.

उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने समय में सिर्फ अपने ही लोंगो के घरों तक नल पहुंचाए और गांव में पानी को लेकर विवाद करवाए. कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा होता रहा है. जयराम सरकार के शासन में ऐसा नहीं हो रहा है. अब सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- छात्रों के लिए उज्ज्वल भविष्य पोर्टल व ई-संवाद ऐप लॉन्च, शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

ये भी पढ़ें- 16 अक्टूबर से 90 और इंटर स्टेट रूटों पर दौड़ेगीं बसें, कोरोना नियमों का होगा पालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.