बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुंह अब हिमाचल प्रदेश की ओर घूमना शुरू हो गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री को हिमाचल की बिल्कुल भी याद तक नहीं आई. यहीं हाल बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रहा. साढ़े चार सालों बाद जेपी नड्डा को आज हिमाचल के लोगों की याद आ रही और यहां के विकास कार्याें की गति को झूठा बताकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. यह बात शनिवार को बिलासपुर के सर्किट हाउस में पत्रकार (MLA Ramlal Thakur Press conference in Bilaspur) वार्ता में नयना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने कही.
एम्स में सुविधाएं नहीं: उन्होंने कहा कि बिलासपुर एम्स के नाम पर जेपी नड्डा लोगों से वोट मांगने आ रहे, लेकिन अगर धरातल में एम्स की तस्वीर देखी जाए तो यहां पर मरीजों को एम्स नाम की बिल्कुल भी सुविधा नहीं मिल रही. एम्स में अगर मरीजों को एमडी के पास चैकअप करवाना है तो 40 दिन की इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि एम्स में प्रतिदिन 30 से अधिक मरीजों को नहीं देखा जाता. जिला अस्पताल न तो एमडी और न ही सर्जन. लोगों को इलाज निजी अस्पतालों में कराना पड़ रहा है.
सरकार में अराजकता का माहौल: रामलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार में पूरी तरह से अराजकता का माहौल बना हुआ है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में ऐसे कार्य हो रहे जो कभी भी हिमाचल की जनता ने नहीं देखे. पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला, मिनी सचिवालय में खालिस्तान के झंडे व अन्य कई मामलों में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो गई. उन्होंने बताया कि केंद्र का बड़ा कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा, जिसमें नरेंद्र मोदी स्वयं तीन दिन तक धर्मशाला में रहेंगे. इस मौके पर पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, जिला कांग्रेस युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष ठाकुर, जिला कांग्रेस पूर्व महासचिव संदीप सांख्यान आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :हर खिलाड़ी अपने गांव में स्पोर्ट्स का एंबेसडर बन कर लोगों को खेल मैदान से जोड़े: धूमल