बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में बन रहे शवगृह को लेकर करणी सेना ने सवाल उठाए हैं. सोमवार को करणी सेना के पदाधिकारियों ने जिला अस्तपाल में शवगृह निर्माण स्थल पर धरना-प्रदर्शन कर रोष जताया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
करणी सेना ने स्वास्थ्य विभाग को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. करणी सेना का कहना है कि शवगृह निर्माण कार्य के स्थान को नहीं बदला गया तो प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने से भी परहेज नहीं करेंगे. करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि ट्रामा सेंटर के पास बनाए जा रहे शवगृह बिल्कुल भी उपयुक्त स्थान पर नहीं है. यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपना उपचार के लिए पहुंचते हैं.
ऐसे में इन मरीजों सहित तीमारदारों का स्वागत इस शवगृह होगा. उन्होंने सवाल उठाए हैं कि क्या स्वास्थ्य विभाग को कोई और उपयुक्त स्थान नहीं मिला. करणी सेना के प्रदेश महामंत्री शशि शर्मा ने कहा कि यहां पर पहले ही अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं लाचार है. ऐसे में गलत स्थान पर शवगृह बना कर नेगेटिविटी फैलाई जा रही है.
गौरतलब है कि बिलासपुर अस्पताल में बन रहे शवगृह की आधारशिला कांग्रेस कार्यकाल में रखी गई थी. ऐसे में यह स्थान भी उक्त समय ही चिहिन्त किया गया है. वहीं, अब इस स्थान पर शवगृह के बनाए जाने पर कांग्रेस, करणी सेना सहित बिलासपुर के बुद्विजीवियों ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह स्थान बिल्कुल भी सही नहीं है. उक्त स्थान को बदला जाना चाहिए.
करणी सेना ने बिलासपुर सीएमओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करणी सेना ने विरोध-प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में चलती बस ने अचानक पकड़ी आग, बड़ा हादसा होने से टला