ETV Bharat / city

बिलासपुर में HRTC पेंशनर्स कल्याण संगठन की हुई बैठक, मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी - एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन

HRTC पेंशनर्स कल्याण संगठन की बिलासपुर में बैठक हुई. नवनिर्वाचित प्रधान सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है, उसके लिए वह आज से ही सक्रिय हैं. शिमला जाकर सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा.

HRTC Pensioners Welfare Organization selected Satyaprakash Sharma as head in bilaspur
HRTC पेंशनर्स कल्याण संगठन ने सत्यप्रकाश शर्मा को चुना प्रधान
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 5:06 PM IST

बिलासपुरः हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन की राज्य स्तरीय बैठक शुक्रवार को बिलासपुर में हुई. इसमें प्रदेश भर से सेवानिवृत पेंशनर्स ने भाग लिया. बैठक के दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सत्यप्रकाश शर्मा को संगठन का प्रधान नियुक्त किया गया, जबकि केसी चौहान को अध्यक्ष बनाया गया.

समस्याओं से सरकार को कराएंगे अवगत

नई कार्यकारिणी ने एकजुटता के साथ पेंशनर्स की समस्याओं व मांगों को सरकार व प्रबंधन के समक्ष रखने की बात कही. नवनिर्वाचित प्रधान सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है, उसके लिए वह आज से ही सक्रिय हैं. शिमला जाकर सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा.

वीडियो.

सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को भी तैयार

सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों को न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के बाद ही पेंशन मिलती है. उन्होंने कहा कि पेंशनर्ज कल्याण संगठन की मांगों को उठाने के लिए भरकस प्रयास करेंगे. अगर उन्हें मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी करना पड़ा, तो वे इसके लिए तैयार हैं.

मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन

सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि एचआरटीसी पेंशनर्ज कल्याण संगठन हमेशा सरकार के साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर चलता आया है, लेकिन अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो वह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए भी तैयार है.

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करके बनाएंगे सरकारः जेपी नड्डा

बिलासपुरः हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन की राज्य स्तरीय बैठक शुक्रवार को बिलासपुर में हुई. इसमें प्रदेश भर से सेवानिवृत पेंशनर्स ने भाग लिया. बैठक के दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सत्यप्रकाश शर्मा को संगठन का प्रधान नियुक्त किया गया, जबकि केसी चौहान को अध्यक्ष बनाया गया.

समस्याओं से सरकार को कराएंगे अवगत

नई कार्यकारिणी ने एकजुटता के साथ पेंशनर्स की समस्याओं व मांगों को सरकार व प्रबंधन के समक्ष रखने की बात कही. नवनिर्वाचित प्रधान सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है, उसके लिए वह आज से ही सक्रिय हैं. शिमला जाकर सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा.

वीडियो.

सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को भी तैयार

सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों को न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के बाद ही पेंशन मिलती है. उन्होंने कहा कि पेंशनर्ज कल्याण संगठन की मांगों को उठाने के लिए भरकस प्रयास करेंगे. अगर उन्हें मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी करना पड़ा, तो वे इसके लिए तैयार हैं.

मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन

सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि एचआरटीसी पेंशनर्ज कल्याण संगठन हमेशा सरकार के साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर चलता आया है, लेकिन अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो वह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए भी तैयार है.

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करके बनाएंगे सरकारः जेपी नड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.